spot_img
Homeप्रदेशदी द उ गोविवि और एसीआईसी जागृति के बीच हुआ करार

दी द उ गोविवि और एसीआईसी जागृति के बीच हुआ करार

गोरखपुर संवाददाता अंगद प्रजापति की रिपोर्ट

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवम्  ए सी आई सी जागृति उद्यमिता फाउंडेशन  के बीच समझौता ज्ञापन करार हुआ जिसमे अनेक तथ्यों  पर ध्यान दिया गया। विद्यार्थियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए नवोन्मेषी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना बनाने पर चर्चा की गयी , महत्वाकांक्षी युवा उद्यमियों को सहायता और संसाधन प्रदान करके एक मजबूत स्थानीय उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में योगदान कैसे दे सकती है,  व्यवसाय , स्टार्टअप, स्थानीय व्यापार स्टार्टअप की जागरूकता और विकास के क्षेत्र में सहयोगात्मक प्रयास , साझा क्षेत्रों में जागरूकता अभियानों और पहलों का संयुक्त विकास आदि विषयों पर  समझौता करार किया गया ।  इस कार्यक्रम  मे  कुलपति प्रो. पूनम टंडन  , प्रो. वर्धन  पाठक  , प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव ,  डॉ अंशु गुप्ता  ,  डॉ मनीष कुमार  और  जागृति फाउंडेशन के   अधिकारी  सीईओ  विश्वाश पांडेय, सूर्यवंशी राय, अभिषेक भरद्वाज आदि लोग   आदि लोग उपस्थित  रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!