डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत श्यामदेउरवा, परतावल, कोटवा आदि का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सयुक्त दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
परतावल में ताजिया जुलूस की शुरुआत पिपरिया से हुआ। कोटवा पहुंचने पर वहां कोटवा और सिरसिया मलमालिया के ताजिया से मिलन हुआ। फिर संयुक्त जुलूस परतावल चौराहे पहुंचा। यहां पिपरिया के ताजिया से मिलन हुआ। चौराहे पर करीब आधे घंटे तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इसके बाद सभी ताजिए कर्बला की ओर रवाना हुए। रास्ते में परतावल कस्बे के ताजिया से भी मिलन हुआ। जुलूस में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी संतोष शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सुबह 11:30 बजे क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया। एसडीएम रमेश कुमार और सीओ आभा सिंह परतावल चौराहे पर तैनात रहीं। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !