उप संपादक अवधेश पाण्डेय की रिपोर्ट
बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र,बस्ती का पदभार ग्रहण करने के उपरान्त परिक्षेत्र के जनपद बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षकों के साथ आज दिनांक 12-12-2024 को प्रथम परिचय मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें निम्न बिन्दुओं पर तत्परता से कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया
(01) जघन्य अपराध, हत्या,महिला सम्बन्धी अपराध,पाक्सो एक्ट, चोरी,नकबजनी एवं अन्य सनसनीखेज अपराध आंकड़ों पर चर्चा करते हुये अपराध नियंत्रण हेतु तत्परतापूर्वक प्रभावी कार्यवाही की जाये।
(02) प्रतिदिन की जाने वाली जनसुनवाई में आम जनता की समस्याओं का गम्भीरतापूर्वक त्वरित निस्तारण कराया जाये।
(03) महिला सम्बन्धी अपराधों एवं दलित उत्पीड़न के मामलों पर विशेष ध्यान देते हुये कार्यवाही कराया जाये।
(04) साम्प्रदायिक घटनाओं पर रोक लगाने एवं ऐसे मामलों को गम्भीरता लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही किया जाये।
(05) ठण्ड के मौसम को देखते हुये सभी प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष द्वारा निरन्तर रात्रि गश्त किया जाये तथा अपराधो को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही किया जाये।
(06) महिला बीट पुलिस अधिकारी एवं महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाये।
(07) शासन एवं उच्चाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश/निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।
(08) साइबर थाने एवं साइबर हेल्प डेस्क जो कि हर थाने में स्थापित को सक्रिय किया जाये। साथ ही जागरूकता अभियान के निर्देश दिये गये।
(09) गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देश के क्रम में जनपदों में लंबित विभागीय कार्यवाही एवं प्रारंभिक जांचों को समयबद्ध एवं तत्परतापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !