संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

ज्वाइंट पेन,पेट से परेशान,त्वचा व पाचन तंत्र व अन्य रोगियों का इलाज किया गया..
आज जेल स्टेडियम के पास इतिशा पाली केयर सेन्टर रायबरेली द्वारा पूर्व नियोजित, निःशुल्क परामर्श शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें वैध निशा सिंह (एम०डी०-पंचकर्मा द्वारा 70 मरीजों का आयुर्वेद पद्धति से उपचार किया गया साथ में दवा निःशुल्क वितरित की गयी।
वैध निशा सिंह ने बताया कि सबसे जायदा मरीज पेट की समस्या वाले रोगी का। उपचार किया और फिर ज्वाइंट पेन घुटनों से पीड़ित रोगी आयुर्वेद दवाई व जेल ट्यूब लगाने को दिया गया वैध निशा ने कहा कि समाज को एलोपैथिक दवाए फायदा तो तुरंत होता है लेकिन लीवर किडनी में गंभीर नुकसान मरीजों उठाना पड़ता है इसलिए
आयुर्वेद से लाभ भी मिलता है कोई साइडफेक्ट नहीं और बीमारी जड़ से खत्म होती है
निःशुल्क शिविर में इतिशा पाली केयर सेन्टर के सचालक अवशरण वर्मा जी का सफल प्रेम प्रकाश सिंह तथा दवा प्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव और स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !



