spot_img
Homeप्रदेशनिकाली गई स्वच्छता रैली दिया साफ सफाई का संदेश।

निकाली गई स्वच्छता रैली दिया साफ सफाई का संदेश।

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट


महात्मा गांधी जी का व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणास्रोत -डॉ० हरिन्द्र यादव।

निकाली गई स्वच्छता रैली दिया साफ सफाई का संदेश

आदर्श एवं सिद्धांत के लिए सदैव याद किए जायेंगे लाल बहादुर शास्त्री -रामसुखी यादव

चौक बाजार महराजगंज दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज मे आज संपूर्ण देश महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। इन दोनों महापुरुषों के द्वारा देश के लिए दिया गया योगदान सदैव याद किया जाता रहेगा। महात्मा गांधी जी द्वारा जन आंदोलन कर राष्ट्र को स्वतंत्र करने की भूमिका के साथ ही सर्वोदय समाज की स्थापना बुनियादी शिक्षा की स्थापना एवं अनेक क्रियाकलापों को अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के द्वारा समाज के सामने प्रस्तुत किया ।इन्होंने सदैव देश हित के लिए अपने आप को समर्पित कर समाज को सदैव एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया। इसलिए गांधी जी का जीवन  मार्गदर्शन, आदर्श एवं चरित्र सभी के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेगा ।उक्त बातें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में आयोजित महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कही। उन्होंने कहा कि यदि इन महापुरुषों के विचारों सत्कर्मों का थोड़ा सा भी अंश हम अपने जीवन में अपना लें तो निश्चित ही हम भी एक राष्ट्र सेवक हो सकते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एक विशाल भव्य एवं दिव्य रैली निकाली गई जिसको प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के माध्यम से नगर पंचायत चौक में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश दिया और यह भी कहा कि जहां पर साफ सफाई रहती है वहां पर बीमारियां दूर भगी रहती हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामसुखी यादव ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी का सरल सहज और सौम्य जीवन सभी के लिए आदर्श है। उनके सिद्धांत व विचार पूरे भारतीयों के लिए प्रेरणा व उत्साह का कार्य करता रहता है। इस जयंती समारोह पर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एक राष्ट्र सेवक के रूप में उनका सदैव स्मरण करके और देश की सेवा हेतु संकल्पित रहेंगे। संपूर्ण देश स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है निश्चित रूप से इन महापुरुषों ने स्वच्छ और स्वस्थ मानसिकता के साथ देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया। कार्यक्रम का आरंभ दोनों महापुरुषों के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि तथा ध्वजारोहण से हुआ छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान राष्ट्रीय गीत तथा भाषण प्रस्तुति की गई ।कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के लेफ्टिनेंट तुलसी प्रसाद सूर्य प्रकाश गुप्त शैलेश राय शैलेश कुमार पटेल बृजेश वर्मा फूलबदन समीक्षा त्रिपाठी सरिता शर्मा सविता सिंह राजेंद्र राव गोरख प्रसाद अक्षय कुमार अग्निहोत्री सहित छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सूचना मीडिया प्रभारी डॉ राकेश कुमार तिवारी द्वारा दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!