संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
निचलौल महराजगंज निचलौल तहसील परिसर में लेखपाल व शिकायतकर्ता के बीच झड़प होने के बाद उप जिलाधिकारी निचलौल, सिंदुरिया थाने पुलिस की सहायता लेते हुए लेखपाल व एंटी करप्शन टीम थाना प्रभारी सिंदुरिया के ऑफिस में घेराव के कारण घंटे तक बैठे रहे कार्रवाई को लेकर लेखपाल संघ का थाने का घेराव किया गया लेखपाल संघ का कहना है कि एंटी करप्शन का लगाया गया आरोप निराधार है लेखपाल को फर्जी में फसाया जा रहा है अगर उनके पास कोई सबूत हो तो प्रस्तुत करें उसके हिसाब से कार्रवाई करें। लेखपाल संघ का कहना है कि अगर लेखपाल के ऊपर कार्रवाई हुई तो लेखपाल संघ हड़ताल को बाध्य होगा सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।तहसील अध्यक्ष अशोक तिवारी, लोक पति, ऋषि शर्मा. दुर्गेश, अनिल, अभिषेक,मिश्रा, आशुतोष,आशीष चौबे, जनक राज,अखिलेश सिंह, विजय तिवारी,सुबास, मदन गोपाल आदि ने विरोध जताया.
लेखपाल का कहना है किसी क़ीमत पर कथित आरोपी लेख पाल को हम लोग ले जाने नही देंगे,
प्रशासनिक अधिकारी तानसेन ने कहा यह फर्जी है मुझे कुछ मालूम नही है जबरिया हमें घसीटा जा रहा है।