spot_img
Homeक्राइमनेत्रहीन व्यक्ति को 6 डिसमिल जमीन बेचने की झासा देकर करा लिया...

नेत्रहीन व्यक्ति को 6 डिसमिल जमीन बेचने की झासा देकर करा लिया धोखे से 64 डिसमिल बैनामा

महराजगंज संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

चौक थानाध्यक्ष को दिया तहरीर  लगाई न्याय  की  गुहार ।

महराजगंज- सदर तहसील चौक के बरगढ़ही बसंत नाथ में एक नेत्रहीन व्यक्ति से जमीन की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा कर के 6 डिसमिल की जगह 64 डिसमिल जमीन लिखवा लिया गया।  6 डीसिमल की जमीन का 7 लाख 50 हजार भी दे दिया गया । जब इस बात का पता सरवन कुमार वर्मा को हुई तो उन्होंने उस जमीन पर आपत्ति दायर कर दिया।

  अगर यहां पर देखा जाए तो प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद भू माफिया व्यवस्था पर भारी पड़ ही जा रहे हैं। चौक के ग्राम सभा बरगढ़ही बसंत नाथ गांव निवासी मनोहर वर्मा, जो दोनो आंख से नेत्रहीन है, को नेत्रहीन व्यक्ति से  6 डिसमिल घर की जमीन के जगह 64 डिसमिल का बैनामा करा लिया जाना इसका ज्वलंत उदाहरण है।

नेत्रहीन पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार, नजमा खातून , नाजरा खातून, और सलामून निशा ने मुझे 6 डिसमिल जमीन 7 लाख 50 हजार में बेचना तय किया था। लेकिन 14 फरवरी 2022 को उन्होंने दो गाटा से 64 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करा ली। उस समय तो मैं अंधा होने के वजह से कुछ समझ नहीं पाया, लेकिन मुझे बाद में इस की जानकारी हुआ जब मैं क्रेताओ से इस बाबत पूछा कि जब तुम लोग मुझ से जो 6 डिसमिल जमीन खरीदे थे,  तो 64 डिसमिल जमीन कैसे लिखवा दिया।

जिन तीन महिलाओं को हमने जमीन लिखा, उन महिलाओं के पति के द्वारा हमें धमकी देने लगे कहाँ की जो हो गया, उसको भूल जाओ। आंख से अंधे हो,  तुमको पिटवाते समय नहीं लगेगा। इस बात को हमने अपने पुत्र से चर्चा किया, तो मेरे पुत्र के द्वारा उन लोगों से बात की गई। उन लोगों के द्वारा मुझे भी धमकी देने लगे कहने लगे कि अब तो मैं जमीन लिखवा लिया हूं, तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। जमीन दाखिल खारिज नहीं हुआ था, हमने आंनन फान्न में जाकर तहसील में जब चेक किया, तो पता चला कि इस जमीन का अभी दाखिल खारिज नहीं हुआ है। मेरे द्वारा आपत्ति डाल दी गई।  मैं इन लोगों से कहां कि जो भी पैसा आपने मेरे पिता को दिया है, मैं उस पैसे को देने के लिए तैयार हूं, यह जमीन छोड़ दो।  इसके बाद भी यह लोग तैयार नहीं हुए और मुझको मार देने की बात कही।


मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष राहुल शुक्ला ने कहा कि उन्होंने क्षेत्रीय एसआई को उक्त मामले की जांच करने और आवश्यक कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !


क्राइम मुखबिर के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
👇

https://chat.whatsapp.com/EZ0y7Xmh2m2HyxTllHIX6C

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!