क्राइम मुखबिर से उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट
नेपाल के गोरखा से काठमांडू जा रही बस जिसमें 45 यात्री लोग थे । बह बस लापत हो गयी । लोग दशहरा पर्व में काठमांडू जारहे थे । आज दुसरे दिन परिजनों के हो हल्ला करने पर नेपाल सेना का हेलिकाप्टर बस की तलास कर रहा है । नेपाल में इस समय जगह जगह सड़कों पर अचानक पहाड गिर रहे हैं । जो बसें नदी में गिर जा रही है तो उस यात्री ,पर्यटक ,का शव नहीं मिल रहा है । गोरखा दरूदी ट्रांसपोर्ट सर्विस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक, शुक्रवार को धारचे ग्रामीण नगर पालिका लापुवेशी से काठमांडू जाने वाली बस नंबर 4K 2270 से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है.
प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन नारायण खत्री ने कहा, ”उस दिन रात 10 बजे खनीखोला पहुंचकर संपर्क किया गया, उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ.”
जिला पुलिस कार्यालय गोरखा ने बताया कि बस संपर्क से बाहर हो गई है। पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार श्रेष्ठ ने बताया कि तलाशी अभियान के लिए आवश्यक समन्वय स्थापित किया जा रहा है.
प्राइवेट लिमिटेड ने लापता बस की तलाश में सहायता करने का भी अनुरोध किया है। सेना के जवान ,पुलिस सड़क मार्ग ,और सेना के हेलिकाप्टर बस की तलास कर रहे ।