spot_img
Homeदेश - विदेशनेपाल के डडेल्धुरा के पोखरा में 14 वर्षीया किशोरी की हत्या…एक व्यक्ति...

नेपाल के डडेल्धुरा के पोखरा में 14 वर्षीया किशोरी की हत्या…एक व्यक्ति गिरफ्तार

रतन गुप्ता उप संपादक 14/10/2024

नेपाल के डडेल्धुरा के पोखरा में 14 वर्षीया किशोरी की हत्या के आरोप में स्थानीय एक व्यक्ति को सार्वजनिक किया गया है ।
शनिवार डडेल्धुरा के पोखरा बाजार में मृत अवस्था में मिली 14 वर्षिया आरती भट्टराई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार स्थानीय स्टेशनरी व्यापारी टेकबहादुर भण्डारी को जिला पुलिस कार्यालय डडेल्धुरा ने पत्रकार सम्मेलन द्वारा आज सार्वजनिक किया है ।
अमरगढ़ी नगरपालिका–7 की बालिका भट्टराई की हत्या हो गई थी । डडेल्धुरा पुलिस के प्रमुख तथा पुलिस नायब उपरीक्षक सुगन्ध श्रेष्ठ के अनुसार भण्डारी ने स्वीकार कर लिया है कि भट्टराई की हत्या उसने की है ।
घटना के दोषी टेकबहादुर भण्डारी की स्टेश्नरी दुकान है । डिएसपी श्रेष्ठ ने कहा कि अपनी दुकान के ही भीतर के कमरे में आवेग में आकर उसने भट्टराई के गले को दबाने की बात को स्वीकार किया है ।
स्थानीय लोगों ने कड़ी कारवाई की मांग की है । स्थानीय लोगों का मानना था कि बलात्कार के बाद हत्या की गई थी ।
पुलिस ने कहना है कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ पाया है जिसकी वजह से यह नहीं कहा जा सकता है । उन्होंने कहा – जबरदस्ती करने को लेकर बच्ची ने हो हल्ला किया जिससे वह आवेग में आ गया और बच्ची की हत्या कर दी । ये हमारा अनुमान है । पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है ।
किशोरी भट्टराई असोज 25 गते की शाम 4 बजे घर से धान कुटाने के लिए बाजार के नजदीक के ही मिल में गई थी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!