संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

जबलपुर में नेशनल गेम्स तलवार बाजी में गोल्ड मेडल लाकर जिले का नाम किया रोशन
रायबरेली। वैदिक इंटर कालेज रायबरेली के दो छात्र, निर्भध, कैश कश्यप ने जबलपुर मध्य प्रदेश के पंडित रविशंकर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय समुराई (तलवार बाजी की एक विधा) ने उत्तर-प्रदेश की टीम से जूनियर वर्ग में प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। निर्भय का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश से हुआ। जिसमें 9-1 से जीत हासिल को केश कश्यप का फाइनल मुकावला महाराष्ट्र से हुका। जिसमे 8-6 से जीत हासिल को। छात्रों को कोच अरविंद कुमार सोनकर जी द्वारा दी जाती है। इस प्रदर्शन पर विद्यालय की प्रबंध कार्यकारिनी श्री अभिषेक मनीष कुमार प्रधानाचार्य २ राम नारायण सिले ने खुशी जतायी एवं जिलाडियों तथा उनके कोच को शुभकामनाएं दी। विधालय के खेल विभागने इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय दे०का० अरोरा बुजुर्ग के शारीरिक शिक्षक मो० अनीस भी उपस्थित रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !



