spot_img
Homeप्रदेशपुरानी पेंशन बहाली को लेकर गोरखपुर में चरणबद्ध गेट मीटिंग का आयोजन,...

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गोरखपुर में चरणबद्ध गेट मीटिंग का आयोजन, सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग

गोरखपुर से उप संपादक अवधेश पांडेय की रिपोर्ट

माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट बोर्ड कार्यालय पर केन्द्र और प्रांत के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को तत्काल पूरा कराने के क्रम में चरणबद्ध गेट मीटिंग का हुआ शंखनाद– रूपेश

पुरानी पेंशन बहाल हो नहीं तो कर्मचारियों की आह सरकार को भारी पड़ेगीपंडित श्याम नारायण

शौक नहीं मजबूरी है, पुरानी पेंशन जरूरी है। पेंशन न देना महापाप है- अशोक पाण्डेय



गोरखपुर। गोरखपुर 7 अगस्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा आज बोर्ड कार्यालय गोरखपुर पर पुरानी पेंशन बहाली, डेढ़ साल का फ्रीज एरियर, सातवें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर 2.57 से 3.68 किया जाना, आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाना,50% डीए होने पर मूल वेतन में मर्ज किया जाना, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को साठ वर्ष पर 5% पैंसठ पर 10% सत्तर पर 10% किया जाना आदि मांगों को पूरा कराने के लिए चरणबद्ध गेट मीटिंग संपन्न हुई। रूपेश कुमार श्रीवास्तव, गोविंद जी, राजेश सिंह ने कहा कि अब हालात बद से बद्तर हो गया है।पूरे देश का कर्मचारी आक्रोशित है। शीघ्र ही लोकसभा घेरने की तैयारी होगी।हम सरकार के हर तरह के दमन का सामना करने के लिए तैयार हैं। लाठी डंडे, पानी की बौछार यहां तक कि गोली भी खाने को तैयार हैं। पर पुरानी पेंशन बहाली से पहले यह अभियान विराम नहीं लेगा। अशोक पाण्डेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल,मदन मुरारी शुक्ल ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि दोहरी नीति पर चलना छोड़ अपने कर्मचारियों की देशभक्ति का सम्मान करते हुए पुरानी पेंशन बहाल कर राष्ट्रवादी सरकार होने के दावे की पुष्टि करें, नहीं तो कर्मचारियों की आह अभी और भारी पड़ेगी।
बैठक में मुख्य रूप से रूपेश कुमार श्रीवास्तव, गोविंद जी, राजेश सिंह, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पाण्डेय,मदन मुरारी शुक्ल, कनिष्क गुप्ता, राम जी, विनोद कृष्ण, राम अधार, संतोष कुमार, रमेश कुमार, पंकज कुमार, कमलेश कुमार, राकेश निर्मल, बृजेश कुमार, श्रीमती शिल्की कुमारी आदि मौजूद रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!