spot_img
Homeप्रदेशपुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नौ हजार लीटर नकली डीजल और...

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नौ हजार लीटर नकली डीजल और पेट्रोल से भरा टैंकर बरामद

उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट

निचलौल थाना गेट के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक टैंकर पकड़कर दो लोगों को नकली डीजल और पेट्रोल की बिक्री के करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पहले तो पुलिस को केवल शक था, पर पूर्ति निरीक्षक ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि उक्त टैंकर में नौ हजार लीटर नकली पेट्रोल और डीजल (साल्वेंट) भरा हुआ है। जिसे पेट्रोल पंप पर बिक्री के लिए लाया गया था।


बिक्री नहीं होने पर उसे चालक वापस लेकर गोरखपुर लौट रहा था। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर टैंकर मालिक समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

निचलौल पूर्ति निरीक्षक इंद्रभान पटेल ने बताया कि दो फरवरी को उन्हें मोबाइल फोन के जरिए पुलिस से सूचना मिली कि एक टैंकर को पकड़ कर थाना परिसर में रखा गया है। उक्त टैंकर में बिक्री के लिए नकली डीजल और पेट्रोल लदा हुआ है। सूचना के मुताबिक तीन फरवरी को थाने पहुंच जांच पड़ताल की गई। पता चला कि टैंकर में भरा हुआ डीजल और पेट्रोल नकली है।
पूछताछ में टैंकर चालक मोहम्मद उमर ने बयान दिया कि उसके साथ साबान अली टैंकर पर खलासी के रूप में कार्य करता है। वाहन मालिक अखिलेश कुमार निवासी गोरखपुर के कहने पर वह लोग दो फरवरी को टैंकर में नकली डीजल और पेट्रोल (साल्वेन्ट) को लादकर अवैध बिक्री के लिए नौतनवा पहुंचे थे।
जहां पर वाहन मालिक की ओर से बताए गए पेट्रोल पंप पर उक्त नकली तेल को उतारना था, लेकिन वहां पर किसी भी पेट्रोल पंप पर नकली तेल खाली नहीं हो सका। ऐसे में वह टैंकर को लेकर निचलौल के रास्ते गोरखपुर की ओर लौट रहा था। जहां पर रात करीब नौ बजे पुलिस ने थाने गेट के सामने से उन्हें पकड़ लिया और थाना परिसर लेकर चली आई। पूर्ति निरीक्षक ने बताया है कि उनके ओर से थाना परिसर में मौजूद टैंकर के तीन चैंबरों में नौ हजार लीटर नकली तेल की माप की गई है। जबकि टैंकर का चौथा चैंबर खाली पाया गया।
चालक के मुताबिक चौथे चैंबर में स्थित तीन हजार लीटर नकली तेल एक फरवरी को ही कुशीनगर जिले के कसया स्थित लारी पेट्रोल पंप पर बेच दिया गया है। जांच टीम ने टैंकर के तीनों चेंबरों से एल्युमिनियम के बर्तन में नमूना लेकर जांच की। उसके बाद नकली तेल लदा टैंकर सीज करते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार मामले में पूर्ति निरीक्षक की जांच पड़ताल और तहरीर के आधार पर आरोपी टैंकर मालिक अखिलेश कुमार निवासी गोरखपुर और टैंकर चालक मोहम्मद उमर व खलासी सहबान केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!