spot_img
Homeप्रदेशपूर्व विधायक स्व०अखिलेश सिंह की पुण्य तिथि पर बहन पूनम सिंह के...

पूर्व विधायक स्व०अखिलेश सिंह की पुण्य तिथि पर बहन पूनम सिंह के संघर्ष की सराहना

रायबरेली संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली।  जननायक स्व. अखिलेश सिंह जी की आज पांचवी पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति इस बार भी उनकी छोटी बहन व कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह द्वारा श्रद्धांजलि समारोह व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गुरु तेग बहादुर मार्केट में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आकर जननायक स्व. अखिलेश सिंह जी की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम मैं उनकी बहन पूनम सिंह के संघर्ष और जनता के बीच संवाद भी लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। इसके बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले भण्डारे की शुरुआत पूजा अर्चना करने के बाद स्व. अखिलेश सिंह की तस्वीर पर पूनम सिंह द्वारा माल्यर्पण करके की गई।इस अवसर पर पूनम सिंह ने कहा कि आज के दिन रायबरेली का हर शख्स अपने जननायक को याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूजनीय बड़े भैया स्वर्गीय अखिलेश सिंह जी की पुण्यतिथि है।  जैसा की सभी जानते हैं कि रायबरेली की जनता भैया को कितना प्रेम करती है और भैया भी अपनी रायबरेली की जनता के हर सुख दुख में शामिल रहते थे। आज हम सभी एकजुट होकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आज के दिन को हमे अब हमेशा श्रद्धांजलि देने की बजाय उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रण लेना चाहिए। गरीबों व मजलूमों के लिए खड़े रहना, उनकी सेवा करना भैया का स्वभाव था। यदि मैं भी उनके स्वभाव को अपने भीतर शामिल करके अपनी जनता के लिए कुछ कर पाऊं तो यह मेरा सौभाग्य होगा। कार्यक्रम के दौरान आये हुए विशिष्ट अतिथियों ने मंच पर विधायक जी की स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में मंच संचालन पंकज चौधरी ने किया।

इस मौके पर पूर्व सांसद अशोक सिंह की पत्नी किरन सिंह, बहन गीता सिंह, ममता सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, व्यापारी नेता पंकज मुरारका,  एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव, कवियत्री श्यामा सिंह, चंदर कक्कू, सभासद एसपी सिंह, सभासद सबिस्ता ब्रजेश, सभासद शराफत अली, अशोक परिहार, भोला सिंह, दिनेश सिंह, कुलदीप सिंह, कुंवर मयंक सिंह, मो. मकसूद खान, मनोज साहू, ब्रजेश श्रीवास्तव, सुषमा मिश्रा, रजनी अवस्थी, वीना बासकी, सुनील अवस्थी, रवि सोलोमन, विजय जायसवाल, सूरजपाल यादव, अभिषेक चौधरी, परमजीत गांधी, गुरमीत सिंह, सुरेश सिंह, सन्दीप पाठक, प्रदीप सोनकर, पिंटू सिंह, राहुल सिंह, लक्ष्मी सिंह, शिव शक्ति भंडारा समिति के संस्थापक राजेन्द्र अवस्थी, महेंद्र अग्रवाल, जगदीश चेनानी,  दिलीप वाधवानी, डॉ आर के मौर्या, सुमित सिंह, कुलदीप, अरविंद केवट सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!