spot_img
Homeप्रदेशपोखरी गाटा संख्या 155 पर अवैध रूप से अतिक्रमणियो को हटाने को...

पोखरी गाटा संख्या 155 पर अवैध रूप से अतिक्रमणियो को हटाने को लेकर गांव के नागरिक ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गोरख वर्मा पुत्र शिवशंकर वर्मा साकिन चैनपुरटोला-साधोचक, थाना-चौक, तहसील सदर, जनपद-महराजगंज का स्थायी निवासी है। प्रार्थी के टोला साधोचक में पोखरी संख्या 155 रकबा 0.057 हे0 है। टोले के ही कुछ मनबढ़ व दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा करके पक्का मकान बनवा लिया गया है। जिससे ग्रामसभा के जल की निकासी की काफी समस्या हो रही है। जिससे ग्रामसभा के नागरिकों में काफी असंतोष व्याप्त है। जिसकी सूचना प्रार्थी ने जिला अधिकारी प्रार्थना को दिया।

प्रार्थी ने जिला अधिकारी से प्रार्थना दे कर उक्त प्रकरण की जाँच करते हुए पोखरी का पैमाइस कराने तथा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। जिला अधिकारी ने जनता दर्शन में 1452/19/12/2024 दिन गुरुवार को आदेश दिये भू-लेख इंस्पेक्टर और लेखपाल को।इस प्रार्थी ने कहा कि अभी तक किसी प्रकार आला कर्मचारी हरकत नहीं आए और ना किसी प्रकार की जांच किए । प्रार्थी ने कहा कि लग रहा है।
इस संबंध में लेखपाल से उनके फोन पर कॉल किए वो फोन रिसीव नहीं किए।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!