संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
पुरस्कार से मनोबल होता है ऊंचा- राम हरख गुप्त
36 मेधावी छात्र-छात्रा हुए पुरस्कृत
चौक बाजार महराजगंज ग्रामीण शिक्षा उन्नयन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा बाजार में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित हो गया है। परिणाम घोषित होने के उपरांत पुरस्कार वितरण हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री रामहरख गुप्त ने बताया की प्रतिभाओं को पुरस्कृत करने से उनका मनोबल ऊंचा होता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक डॉ पंकज कुमार गुप्त ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे ही इस देश के भविष्य हैं यह सम्मान व मेडल उनके मानसिक विकास हेतु एक सीढ़ी के समान है जो निरंतर आगे रहने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में विशिष्ट
अतिथि मिठौरा चौकी प्रभारी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आशीष मिश्रा ने किया व संयोजन विद्यालय के शिक्षक मौजीराम जी व ब्रजनंदन मौर्य ने किया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विद्यालय का छात्र अमरनाथ रहा द्वितीय स्थान पर कंपोजिट विद्यालय जगदौर का छात्र समीर व प्राथमिक विद्यालय मिठौरा प्रथम का छात्र अरशद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कल 33 विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के आधार पर मेडल व शील्ड देकर की सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ मिठौरा ब्लाक के अध्यक्ष अभय दुबे शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष श्री दिलीप मणि पांडे, प्रबंध समिति के मंत्री श्री जनार्दन प्रसाद गुप्त, शब्बीर अली,असलम, शिक्षक धर्मवीर, बी एन चौधरी कार्यालय सहायक अरुण दीक्षित, अमरनाथ आदि शिक्षक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !