spot_img
Homeप्रदेशप्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संबंध में सीडीओ ने की प्रेस वार्ता

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संबंध में सीडीओ ने की प्रेस वार्ता

गोरखपुर से उप संपादक अवधेश पांडेय की रिपोर्ट

पी एम आवास योजना (ग्रामीण) के लिए जल्द शुरू होगा सर्वे

गरीब व पात्र लोगों को मिलेगा आवास,योजना से कोई भी पात्र नहीं रहेगा बांचित – संजय कुमार मीणा(सीडीओ)

गोरखपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के   संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने विकास भवन  स्थित सभागार में की प्रेस वार्ता इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए जल्द ही सर्वे शुरू होगा।कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे,इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार होगा।

अफसरों को वर्ष 2024-25 से वर्ष 2028-29 तक के लिए सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के संबंध में निर्देश दिए।और कहा कि  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के आवास विभिन्न परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। विगत वर्षों में योजना के क्रिया वन्य के दौरान यह अनुभव किया गया है कि पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए किए जाने वाले सर्वेक्षण को जितने अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से कराया जाए उतना ही योजना के संचालन एवं पत्र लाभार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराने में काफी मदद मिलती है।सर्वेक्षण सही ढंग से कराया जाए तथा पात्र लाभार्थी सूची में आने से वंचित न रह जाए इसके लिए सर्वेक्षण से पूर्व कतिपय कार्यवाही विकास विकास खण्डों में अपेक्षित है। और कहा कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा बैठक आयोजित कर ग्राम वासियों को संशोधित मानक एवं सर्वेक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस बैठक को पीएमवाई-जी सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का नाम दिया जाएगा।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन दिन पूर्व बैठक के संबंध में नोटिस निर्गत किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा की बैठक में गांव के अधिकार अधिक लोग प्रतिभागी करें बैठक की फोटोग्राफी कराकर इसे एल्बम के रूप में जनपद स्तर पर संरक्षित किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत की बैठक की प्रतिभागिता करने के लिए स्वयं को या अपने अधीनस्थ सहायक विकास अधिकारियों को नामित करेंगे।बैठक का कार्यक्रम इस तरह से बनाया जाएगा कि पूरे विकासखंड की बैठक अधिकतम एक सप्ताह में समाप्त हो जाए।

ग्राम पंचायत सचिव द्वारा इस विशेष प्रयोजन के लिए प्रत्येक गांव में एक रजिस्टर रखा जाएगा इस रजिस्टर को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी चयन 2024 रजिस्टर कहां जाएगा इस चयन से जुड़ी प्रत्येक पहलू की जानकारी इस रजिस्टर में दर्ज की जाएगी तथा खंड विकास अधिकारी द्वारा इस रजिस्टर का अवलोकन किया जाएगा।

पात्रता एवं अपात्रता कि मानकों की ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर वॉल राइटिंग कराई जाएगी जिससे जन सामान्य लोगो को इसके संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।

सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण होने तक इस बीच आयोजित होने वाले सभी तहसील एवं थाना दिवसों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नए मां को एवं चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने की व्यवस्था खंड विकास अधिकारी द्वारा कराई जाएगी।तथा इसका भी फोटोग्राफ जनपद स्तर पर संरक्षित किया जाएगा।

अपात्रता के पुराने मानक मोटरयुक्त दोपहिया,तीन पहिया,चार पहिया वाहन,मछली पकड़ने की नाव।मशीनी तीन पहिया,चार पहिया कृषि उपकरण।50,000 रू० अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड। वे परिवार, जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार।वे परिवार, जिनका कोई सदस्य 10,000 रू० से अधिक प्रति माह कमा रहा हो।आयकर देने वाले परिवार।व्यवसाय कर देने वाले परिवार।वे परिवार, जिनके पास रेफ्रिजरेटर हो।वे परिवार, जिनके पास लैण्ड लाइन फोन हो।वे परिवार, जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो और कम से कम एक सिचाई उपकरण हो।

अपात्र की श्रेणी में होने के नये मानक

मोटर चालित तीन/चार पहिया वाहन का स्वामी, यंत्रीकृत तीन व चार पहिया कृषि उपकरण का स्वामी।50,000 या उससे ऊपर के किसान क्रेडिट कार्ड धारक।वह परिवार जिसमें कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।सरकार के साथ पंजीकृत गैर-कृषि उद्यमों वाले परिवार।परिवार का कोई भी सदस्य 15,000 रू0 प्रतिमाह से अधिक कमाता हो।आयकर चुका रहे हैं।प्रोफेशनल टैक्स चुका रहें है।2.5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि का स्वामी हो। 05 एकड़ या अधिक असिंचित भूमि का स्वामी हो।

परियोजना निदेशक अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र नारायण मिश्र,डीआरडीए अधिकारी  कामरान मुराद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

_____________________________________

ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

https://chat.whatsapp.com/EZ0y7Xmh2m2HyxTllHIX6C

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!