spot_img
Homeक्राइमप्रधान एवम सिकरेट्री पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश, सचिव हुए निलंबित

प्रधान एवम सिकरेट्री पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश, सचिव हुए निलंबित

डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने दिए प्रधान और मदरहा ककटही गांव के सचिव मिलिंद चौधरी और संतोष कुमार को निलंबित करने का निर्देश

महराजगंज: जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। ग्राम पंचायत मदरहा ककटाही, विकास खंड लक्ष्मीपुर में शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर गंभीर रुख अपनाते हुए डीपीआरओ (जिला पंचायत राज अधिकारी) ने ग्राम प्रधान नजरे आलम, ग्राम सचिव मिलिंद चौधरी और संतोष कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही दोनों सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शिकायत मिली कि, शासन की स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में कुल 219 शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन मौके पर मात्र 218 शौचालय ही बनाए गए। एक शौचालय का निर्माण न होना तकनीकी त्रुटि नहीं, बल्कि लापरवाही और संभावित वित्तीय गड़बड़ी का संकेत माना गया है। इस गड़बड़ी को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्राम स्तर पर सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ ने पूरी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की सिफारिश की थी।इस कार्रवाई से अन्य पंचायतों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है। जिले भर में यह संदेश गया है कि लापरवाही और भ्रष्टाचार करने वालों पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!