spot_img
Homeप्रदेशबरवाखुर्द स्वास्थ्य उपकेंद्र पर रोपे गए औषधीय पौधे, रोगियों को मिलेंगे लाभ

बरवाखुर्द स्वास्थ्य उपकेंद्र पर रोपे गए औषधीय पौधे, रोगियों को मिलेंगे लाभ

डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

बरवाखुर्द उपकेंद्र पर पौधारोपण करते सीएचओ,एएनएम व आशा कार्यकर्ता


ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के कारण जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव को कम   कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए “एक पेड़ मां के नाम ”महाभियान अंतर्गत शुक्रवार 11 जुलाई को स्वास्थ्य उपकेंद्र बरवाखुर्द में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ)सुखसागर मौर्य की अध्यक्षता  तथा  आक्जियलरी नर्स मिडवाइफ (एएनएम) नाजमा खातून की सह अध्यक्षता में बरवाखुर्द, लक्ष्मीपुर शिवाला, करमही,रघुवर छपरा, करमहवा,धरमपुर आदि गांवों से जुड़ी आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के आक्सी ,त्रिवेणी ,पंचवटी व आयुष वन से जुड़े औषधीय पौधों को रोपकर स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन का संकल्प साकार किया।इन औषधीय पौधों के रोपण से स्वास्थ्य उपकेंद्र पर उपचार हेतु आने वाले रोगियों को अंग्रेजी दवाओं के साथ अब आयुर्वेदिक औषधियों का भी लाभ मिलेगा। इस अभियान में उपकेंद्र से सम्बद्ध आशा संगिनी कमलावती सहित मंजू देवी,सुनीता पटेल,विंदु देवी,अपर्णा त्रिपाठी, खजांती देवी,रीता पांडेय आदि आशा कार्यकर्ताओं ने बढ़ -चढ़ कर प्रतिभाग किया।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!