क्राइम मुखबिर से उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट
बंगलादेश घटनाक्रम के दौरान अल्पसंख्यक हिन्दूओ के उपर बर्बरता, हत्या एवं हिन्दू प्रतिष्ठान, मठ मन्दिर के तोडफोड के विरोध में नेपाल के महेशपुर में स्थानिय यूवाओं के सक्रिय सहभागिता में विरोध प्रर्दशन एवं दीप प्रज्वलन किया गया।
नेपाल में प्रदर्शन के क्रम में अल्पसंख्यक हिन्दूओ के सुरक्षा के लिए अन्तराष्ट्रिय मानवअधिकार संगठन , संयुक्त राष्ट्रसंघ और बीबीसी लगायत संस्था के विरोध में प्रदर्शन किया गया ।
विरेन्द्र गुप्ता के अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में हरिबहादुर साहनी, दुर्गा जयसवाल , रामकेवल यादव , विहिप नवलपरासी के अध्यक्ष गोपाल गिरी के साथ ही धर्मेन्द्र मौर्य, विजय गुप्ता , राघवेंद्र द्विवेदी लगायत यूवाओं का गरिमामय सहभागिता रहा।
कार्यक्रम का संचालन/सहजीकरण विहिप नवलपरासी के सचिव अनिल कुमार अग्रहरी ने किया।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!