क्राइम मुखबिर संवाददाता शिवानन्द त्रिपाठी की रिपोर्ट
गोरखपुर ब्राह्मण जनकल्याण के कार्यकर्ताओ ने किया आज आयोजित हुआ समीक्षात्मक बैठक दिन रविवार, शुभारंभ लान, तारामंडल, गोरखपुर में ब्राह्मण जन कल्याण संस्था के पदाधिकारियों की एक प्रभावी बैठक श्री आर सी मिश्र जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के अध्यक्षता में एवं संचालन श्री उदय शंकर पति त्रिपाठी, राष्ट्रीय महासचिव द्वारा सम्पन्न किया गया…! बैठक का शुभारंभ सभी सदस्यों को चन्दन का टीका लगाकर, श्री परशुराम जी का फटका पहनाकर और माला पहना कर हुई…! बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर सी मिश्र जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री उदय शंकर पति त्रिपाठी जी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्षा दुर्गा वाहिनी श्रीमती शिखा पांडेय त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव दुर्गा वाहिनी श्रीमती पूनम मिश्रा एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री एस एन दूबे जी के अलावा , श्री विनोद कुमार शुक्ल, श्री शिव दूबे जी लॉन मालिक, श्री आर एन दूबे जी,श्री रोहित शुक्ल, श्री श्रवण मिश्र जी, श्रीमती पूनम दूबे जी,श्रीमती बीना मिश्रा जी सहित लगभग सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया…!
बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पुरानी समिति को भंग कर नए सिरे से समिति के गठन के साथ एक नया संगठनात्मक ढांचा खड़ा किया जाय जो गांव से शहर के तरफ चलते हुए सम्पूर्ण जिले के विप्र जनों, ब्राह्मण नौजवानों एवं मातृ शक्तियों को संस्था से जोड़ने की दिशा में काम करे..!
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नई टीम को 3 माह का समय जिले के पदाधिकारियों के मनोनयन एवं जिला कार्यसमिति के गठन हेतु दिया जाएगा…! गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर जिले के सम्पूर्ण गठन के बाद तीनों जिला मुख्यालय पर एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा….!
अन्त में चाय की चुस्की लेने के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !