spot_img
Homeप्रदेशभाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने एस एन टी पब्लिक...

भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने एस एन टी पब्लिक स्कूल में किया झंडारोहण बच्चो ने ली सलामी

वरिष्ठ संपादक डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

• ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को भाजपा नेता ने किया नमन

• एस एन टी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

• वीर सपूतों के शौर्य व बलिदान की दिलायी गयी याद

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में स्थित एस एन टी पब्लिक स्कूल में प्रवन्धक भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी ने झंडारोहण किया। तत्पश्चात भाजपा नेता ने सरस्वती माता जी के चित्र पर माल्यार्पण किया, साथ मे प्रगेय कृष्ण त्रिपाठी ने भी माल्यार्पण किया तत्पश्चात उन्होंने वीर सपूतों के गाथा का वर्णन किया।

कार्यक्रम में बच्चो ने  बहुत ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो बहुत ही रोमांचिक रहा,जिसे देखकर बच्चों के साथ तमाम उपस्थित सम्मानीत गणमान्य जन प्रफुल्लित हो गए। प्रगेय कृष्ण त्रिपाठी ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि “बच्चे ही हमारे भविष्य के निधि हैं”। उन्होंने यह भी कहा कि हमे वीर सपूतों का स्मरण करते रहना चाहिये व उनसे हमे हर समय प्रेरणा भी लेते रहना चाहिए।

भाजपा नेता प्रवीण कॄष्ण त्रिपाठी ने ब्लॉक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा को बैच लगाकर सम्मानित किया।  श्री त्रिपाठी ने बच्चों  पुरस्कार वितरण भी किया तथा बच्चो से यह भी कहा कि “महान सपूतों क्रान्तिकारीयो और बलिदानियों के उच्च आदर्शो को स्मरण करें व संकल्प ले कि देश की एकता अखण्डता व प्रभुता को बनाये रखे।”

इस पावन पर्व पर प्रबन्धक, ब्लॉक प्रमुख, विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिका के साथ तमाम सम्मानित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!