spot_img
Homeदेश - विदेशभारत नेपाल  बाॅर्डर से चीन का 170 पेटी सेब बरामद, वाहन छोड़...

भारत नेपाल  बाॅर्डर से चीन का 170 पेटी सेब बरामद, वाहन छोड़ भागे तस्कर

उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट

भारत नेपाल बार्डर निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बाॅर्डर पर सोमवार को एसएसबी ने मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदा 170 पेटी चीन का चाइनीज सेब बरामद किया, जबकि तस्कर भाग गए। टीम ने सेब को कब्जे में लेकर निचलौल कस्टम को सौंपा दिया।

निचलौल कस्टम अधीक्षक केएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत नेपाल बाॅर्डर पर तैनात पथलहवा बीओपी के एसएसबी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से चाइनीज सेब की खेप नेपाल से तस्करी कर भारत लाने वाले हैं। उक्त सूचना को एसएसबी टीम ने गंभीरता से लेते हुए बाॅर्डर के पिलर संख्या 497/1 के पास घेराबंदी कर लिया।

इसी बीच कुछ देर बाद तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते हुए दिखाई दी। जिसे घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया तो चालक एसएसबी टीम को देख मौके पर वाहन को छोड़ भाग निकला। ट्रॉली से 170 पेटी चीन का सेब बरामद हुआ। जिसे कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन्होंने आगे बताया कि तस्करी की चाइनीज सेब की प्रत्येक पेटी पर छह माह बाद सेब खराब होने का संकेत दिया गया है।

नेपाल के कारोबारी चीन से सामान आयात कर रहे : सीमावर्ती गांव में तस्करों ने कई अवैध गोदाम बना रखे हैं , जहां नेपाल से साइकिल और बाइक से लाकर डंप किया जाता है। फिर बड़े वाहनों पर लोड कर गोरखपुर और लखनऊ मंडी भेज दिया जाता है। मंडी में पहुंचने पर चीन के फल की पहचान संभव नहीं हो पाती है।

तिब्बत से सटे नेपाल खासा टाटोपानी बॉर्डर खुलने के बाद नेपाल से भारत में इन दिनों चीन के सामानों की तस्करी बढ़ गई है, जिसमें नेपाल के कारोबारी चीन से सामान आयात कर रहे हैं ।इन दिनों भारत नेपाल के सीमा क्षेत्रों से जम कर तस्करी जारी है।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !


RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!