spot_img
spot_img
Homeखेलभारत स्पोर्टिंग ने जीती एनआईसी क्रिकेट प्रतियोगिता,मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची...

भारत स्पोर्टिंग ने जीती एनआईसी क्रिकेट प्रतियोगिता,मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची पूनम सिंह

रायबरेली संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। शहर के वसी नकवी नेशनल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पूनम सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। टूर्नामेंट का फाइनल मैच रोशन स्पोर्टिंग क्लब और भारत स्पोर्टिंग क्लब के बीच में हुआ। जिसमे भारत सपोर्टिंग क्लब ने जीत हासिल की। पूनम सिंह ने भारत स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान नितिन बजाज को टूर्नामेंट की शील्ड प्रदान की। वहीं रनर अप रही रोशन स्पोर्टिंग क्लब को भी शील्ड प्रदान की गई। एनआईसी मैदान में आयोजित हुई क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता 15 अगस्त से 28 अगस्त तक चली। फाइनल मैच में रोशन स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से 10 ओवर में 69 रन बनाए गए। जिसके जवाब में भारत स्पोर्टिंग क्लब ने चार विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पूनम सिंह ने पुरस्कृत भी किया। टूर्नामेंट का आयोजन मोहम्मद इमरान उर्फ मान और मोहम्मद आरिफ ने किया था । फाइनल मैच में पूर्व सभासद इसरार अहमद ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई।पूनम सिंह ने खिलाड़ियों की मनोबल बढाते हुए कहा कि खेल खिलाड़ी को नेतृत्व की भावना सिखाता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । आपसी द्वेष, जाति धर्म को भुलाकर खिलाड़ी आपस में खेल को खेलते हैं। जिससे सामाजिक सोहार्द का वातावरण पैदा होता है। इसलिए खेलों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!