संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
महराजगंज सदर मे भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संजीव शुक्ला जी के आवास पर चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित उपेन्द्र तिवारी ने भागवत कथा के दूसरे दिन कहा कि प्रभु से बढ़कर कोई और सुख और सम्पदा नहीं । भागवत कथा श्रवण करने वालों का सदैव होता है कल्याण मनुष्य जीवन विषय वस्तु को भोगने के लिए नहीं मिला है। लेकिन आज का मानव भगवान की भक्ति को छोड़ विषय वस्तु को भोगने में लगा हुआ है। उसका सारा ध्यान संसारिक विषयों को भोगने में ही लगा हुआ है।भागवत कथा सुनने से ज्ञान और वैराग्य जागता है |
भागवत कथा सुनने से चित्त पिघल जाता है और पिघला चित ही भगवान को बसा सकता है।भागवत कथा में जो भी आता है उसका कल्याण होता है |
भागवत कथा सुनने से जीवन की धारा बदल जाती है श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचक पंडित उपेन्द्र तिवारी जी महाराज द्वारा शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप और अमर कथा का वर्णन करते हुए बताया कि नारद जी के कहने पर पार्वती जी ने भगवान शिव से पूछा कि उनके गले में जो मुंडमाला है वह किसकी है तो भोलेनाथ ने बताया वह मुंड किसी और के नहीं बल्कि स्वयं पार्वती जी के हैं। हर जन्म में पार्वती जी विभिन्ना रूपों में शिव की पत्नी के रूप में जब भी देह त्याग करती शंकर जी उनके मुंड को अपने गले में धारण कर लेते पार्वती ने हंसते हुए कहा हर जन्म में क्या मैं ही मरती रही, आप क्यों नहीं। इस अवसर पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कथा श्रवण कर्ता जिला मीडिया प्रभारी संजीव शुक्ला के पिता श्री उमा शंकर शुक्ला और परिवार जनो द्वारा किया गया।इस अवसर पर हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया,मधुसूदन शुक्ला ,राजीव शुक्ला, अखिल शुक्ला, राकेश अग्रहरी, इंजीनियर मदन मिश्र, भारतेंदु मणि त्रिपाठी, देवेश पांडेय, सच्चिदानंद त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, अर्चना त्रिपाठी,अर्पणा त्रिपाठी,अमृता पांडेय, सहित तमाम श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !