spot_img
Homeप्रदेशमहराजगंज के सिसवा में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत, दो...

महराजगंज के सिसवा में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत, दो की मौत

उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट

सोमवार की सुबह सिसवा नगरपालिका के इंदिरा नगर वार्ड में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत, दो की मौत
महराजगंज,  सोमवार की सुबह सिसवा नगरपालिका के इंदिरा नगर वार्ड में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक के आमने-सामने की हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

इंदिरा नगर वार्ड के कर्बला टोला निवासी 23 वर्षीय शहजाद व 22 वर्षीय मोनू आपस में बहनोई व साले हैं। दोनों सोमवार की सुबह बीजापार चौराहे पर बाइक से चाय पीने के लिए आए थे। लगभग साढ़े छह बजे दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों जैसे ही खेखडा पुल के करीब पहुंचे कि तभी चिउटहा की तरफ से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। जब तक लोगों की भीड़ जुटती तब तक दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज मय फोर्स पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर शवों का पंचनामा बनाने में जुट गए।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

उमाकांत सरोज, चौकी प्रभारी सिसवा

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!