महराजगंज संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
जनपद के कलाकार दिखाएंगे अपनी कला का हुनर
चौक बाजार महराजगंज।
कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त दिन बुधवार को प्रातः 9:30 बजे से दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज में होना सुनिश्चित है। जनपद नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि 12 तरह के प्रतियोगिताओं शास्त्रीय नृत्य शास्त्रीय संगीत लोक नृत्य लोक संगीत अवनद्ध वाद्य(ढोलक तबला डमरू) स्वर वाद्य( हारमोनियम बांसुरी सितार) ड्राइंग पेंटिंग स्थानीय खेल खिलौने मूर्ति कला एकल नाटक अभिनय स्टोरी टेलिंग और नौटंकी में प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 9 से 12 तक के एक छात्र और एक छात्रा प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी विद्यालयों को प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया है। वहीं आयोजक प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कहा कि प्रतियोगिता हेतु सभी तैयारियां पूरी हैं।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !