क्राइम मुखबिर संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

• कर्म से ही व्यक्ति महान होता है – विनोद कुमार विमल
चौक बाजार, महराजगंज । कर्तव्य परायण व ईमानदारी व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण पक्ष हैं क्योंकि कर्मों के आधार पर ही व्यक्ति महान होता है उक्त बातें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में संत रविदास जी की जयंती पर बतौर वक्ता विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार विमल ने कही। उन्होंने कहा कि रविदास जी का जन्म 1377 ईस्वी में काशी में हुआ था। उनका जीवन सरल व सादगीपूर्ण रहा। वह सत्य के पालक तथा कर्म पर विश्वास रखते थे।उनका कथन था कि व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से ही होती है इसलिए सदैव कर्म करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। संत रविदास जी का कथन “मन चंगा तो कठौती में गंगा” आज यह पूर्ण रूपेण चरितार्थ हो रहा है। हमको अपने जीवन में सरलता और सादगी से कार्य को करना चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कहा कि रविदास जी की सादगी एवं सरलता तथा कर्म के प्रति ईमानदारी ही उनको संत की श्रेणी में रखा है। कार्यक्रम का संयोजन रामसुखी यादव तथा संचालन डॉ. राकेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका कर्मचारी व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !