spot_img
Homeप्रदेशमुलिहामऊ प्रधान के भतीजे ने कर रखा है सरकारी जमीन पर कब्जा,मोबाइल...

मुलिहामऊ प्रधान के भतीजे ने कर रखा है सरकारी जमीन पर कब्जा,मोबाइल टावर भी है लगा

रायबरेली संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट


रायबरेली। सदर तहसील में ग्राम प्रधान के भतीजे द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करना और उसको व्यवसायिक उपयोग करने की शिकायत एक ग्रामीण में जिलाधिकारी से दर्ज कराई है । जिसमें उसने बताया है कि शत्रोहन लाल यादव पुत्र स्व० राम भरोसे निवासी पुरे झींगी मुलीहामऊ थाना भदोखर जिला रायबरेली तहसील सदर वर्तमान ग्राम प्रधान रामेश्वर यादव के भतीजे हैं और इसी की हनक पर उन्होंने ग्राम सभा की गाटा संख्या 20/3 व 20/1 जो खलिहान और बंजर के रूप में सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है। ग्राम प्रधान के भतीजे शत्रोहन लाल ने उसमे मकान,झोपड़ी, के साथ-साथ मोबाइल का टावर भी लगावा रखा है । ग्राम प्रधान के भतीजे शत्रुघ्न लाल इसका किराया भी वसूल कर रहे हैं। ग्रामीण जुगनू का कहना है कि एक तरफ सरकार ग्राम समाज की सभी जमीनों को खाली करने के लिए ग्राम प्रधान से लेकर जिला अधिकारी तक को निर्देशित कर रखा है। दूसरी तरफ ग्राम प्रधान के भतीजे ही सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उसने इस मामले की गोपनीय जांच कर कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!