spot_img
Homeप्रदेशमेले को टेक्नोलॉजी से जोड़ छात्रों को दिया गया भविष्य में प्रगति...

मेले को टेक्नोलॉजी से जोड़ छात्रों को दिया गया भविष्य में प्रगति का सूत्र

रायबरेली संवाददाता सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज बसाढ़ राही द्वारा कैरियर गाइडेंस  कार्यक्रम के अंतर्गत कैरियर मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि
निरीक्षक थाना भदोखर विशाल सिंह व प्रधानाचार्य जय सिंह राजकीय हाईस्कूल सनही द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन साथ किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जय सिंह के द्वारा छात्र/छात्राओं को बताया गया कि किस प्रकार भविष्य में बेहतर रोजगार पाने के लिए कठिन मेहनत दृढ़ इच्छा शक्ति और निरंतरता के मंत्र को अपने जीवन अपनाना होगा। कार्यक्रम के नोडल शिक्षक अजय कुमार मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थिति छात्र/छात्राओं अभिभावक व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम संचालन बेहतर रोजगार के अवसर खोजने में मील का पत्थर है। इस कार्यक्रम के माध्यम छात्र/छात्राएं सरलता से अपने कैरियर का चुनाव कर पाएंगे । कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक व प्रधानाचार्य डॉ नबी अहमद ने संबोधित किया । कैरियर मेले में विद्यालय के प्रबद्ध शिक्षक उमेश चंद्र कुशवाहा प्रवक्ता (भूगोल), शिवमहेश तिवारी प्रवक्ता (गणित) व प्रवीण कुमार सिंह, शिवांश त्रिवेदी व विद्यालय की शिक्षिकाएं सुश्री रोशनी मौर्य, श्रेया सिंह ,  निशा यादव, शिखा गुप्ता, व सोनाली ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ गंगा प्रसाद द्वारा किया गया।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!