उप संपादक अवधेश पाण्डेय की रिपोर्ट
कर्मचारियों के समस्याओं के निवारण का मुख्यमंत्री के सचिव ने दिया भरोसा– रूपेश
गोरखपुर – आज दिनांक 28.12. 2024 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला के अगुवाई में मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी से मिलकर माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर प्रमोशन लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन का वेतन विसंगति तथा वर्षों से पदोन्नति नहीं हो रही है जिसमें सेवा पूर्ण करने वाले लोगों को अभिलंब माननीय मुख्यमंत्री महोदय से तथा माननीय सिंचाई मंत्री जी प्रमोशन करें तथा वेतन विसंगति को दूर करें इस संबंधित ज्ञापन द्वारका तिवारी को दिया गया।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव मदन मुरारी शुक्ल राजेश सिंह अशोक पांडेय पंडित श्याम नारायण शुक्ल राजेश कुमार मिश्र कनिष्क गुप्ता फुलई पासवान ओंकार नाथ राय यशवीर श्रीवास्तव जितेन्द्र कुमार विकास जी श्रीवास्तव अंकित ओझा राजेश तिवारी रामनिवास इजहार अली आदि लोग उपस्थित रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !