spot_img
Homeक्राइमरायबरेली के शिक्षक पति पत्नी सहित दो मासूम की अमेठी में हत्या

रायबरेली के शिक्षक पति पत्नी सहित दो मासूम की अमेठी में हत्या

संवाददाता सन्दीप मिश्रा

रायबरेली/ अमेठी के थाना शिवरतनगंज के अहोेरवा भवानी चौराहे पर अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर शिक्षक पति–पत्नी व दो मासूम बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद कोहराम मच गया है। मृतक अपने परिवार के साथ अहरोवा भवानी चौराहे पर किराए पर रहता था और मृतक एक सरकारी अध्यापक भी है, जो ब्लॉक सिंहपुर के ही प्राथमिक विद्यालय पन्होना में तैनात था। मृतक रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र सुदामा पुर गांव का रहने वाला है। अमेठी जिले में होने से वो परिवार को लेकर किराए पर रहकर नौकरी कर रहा था।  शिक्षक की पत्नी पूनम भारती ने 18 अगस्त को शहर कोतवाली में सुमित्रा अस्पताल के पास आरोपी चंदन वर्मा के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था। मृतक शिक्षक सुनील की पत्नी पूनम भारती का मायका भदोखर थाना क्षेत्र के उत्तरपारा में है।  पूरी घटना मे छेड़छाड़ की आशंका जताई जा रही है।  एसपी अमेठी अनूप सिंह ने बताया कि यह पूरा परिवार रायबरेली का रहने वाला है, अमेठी के अहोेरवा भवानी चौराहे पर किराए पर रह रहा था। घटना में छेड़छाड़ की वजह की आशंका जताई जा रही है। मृतक शिक्षक की पत्नी पूनम भारती ने रायबरेली जिले के शहर कोतवाली में छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज कराया था। घटना को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है, और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वही इस हत्याकांड के तार रायबरेली से भी जुड़े हैं बीती 18 अगस्त को शहर कोतवाली में मृतका पूनम भारती ने तिलिया कोट निवासी चन्दन वर्मा के खिलाफ दर्ज कराया था एससी एसटी और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा, गदागंज थाना इलाके के मूल निवासी मृतक सुनील का परिवार रहता था रायबरेली में, मुकदमा दर्ज कराये जाने के बाद परिवार को लेकर अमेठी के शिवरतनगंज में शिफ्ट हो गया था मृतक, मृतक अमेठी के सिंहपुर ब्लॉक में सहायक अध्यापक के तौर पर तैनात था।इस संबंध में रायबरेली एसपी ने बताया कि अगस्त माह में छेड़खानी के दर्ज मुकदमे में रायबरेली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दिया था। मुकदमा में वांछित व्यक्ति ही दोषी है या नहीं इस बात कि अभी जांच चल रही है जांच के बाद ही क्लीयर किया जायेगा कि मुख्य आरोपी कौन है। वही इस हत्याकांड में  आईजी ने बताया की पुलिस उन पहलुओं पर पहुंच गई है, और मामले की जल्द ही खुलासा करेगी। हत्यारा जो कोई भी होगा पुलिस उनको पकड़ने के लिए निकल‌ ली है । सिर्फ एक ही रास्ते से हत्यारे आये है ये स्पष्ट हो गया है जांच में। सूत्र यह भी बताते है की पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लें लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!