संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट


• सामाजिकता का संदेश देता है रासेयो– डॉ पंकज गुप्त
• सेवा से ही होता है राष्ट्र उत्थान– श्रीमती पूनम सिंह
निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
चौक बाजार महराजगंज राष्ट्र निर्माण तथा राष्ट्र का उत्थान सेवा में निहित है। संसार में सबसे बड़ा पुनीत कार्य सेवा है ।सेवा के द्वारा हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। सेवा के साथ ही साथ समर्पण की भी आवश्यकता है। यह सेवा और समर्पण सिखाता है राष्ट्रीय सेवा योजना।

उक्त बातें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा सोनाड़ी खास मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष शिविर के पांचवे दिन में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए पंचायत जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक डॉ पंकज गुप्त ने कहा कि हम सेवा भाव को प्रकृति से सीखे तथा अपने मन में उतारें और अपने जीवन में उसको चरितार्थ करें।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की भूमिका में विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि संसार में सबसे कठिन काम सेवा है। यदि व्यक्ति के अंदर सेवा भाव आ जाए तो निश्चित ही उसका जीवन सफल हो जाएगा। हम सेवा के द्वारा ही अपने गांव समाज और राष्ट्र को समृद्ध कर सकते हैं। उन्होंने छोटे-छोटे दृष्टांत द्वारा सेवा के भाव को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं के बीच रखा। कार्यक्रम में छात्र अंशु ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में अपने विचार को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि से हुआ। आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम अधिकारी रामसुखी यादव ने स्वयंसेवकों को सेवा भाव के प्रति तत्पर तथा जागृत करते हुए कहा कि आप अपने मन में सेवा भाव को उतारें और जीवन में इस को अपनाएं निश्चित ही आप सफलता को प्राप्त करेंगे। जब सेवा का भाव मन में आ जाएगा तब सब अपना दिखने लगेगा। कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन नम्रता गुप्ता ने किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक स्वयंसेविका उपस्थित रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !