spot_img
Homeक्राइमरोडवेज बस की  जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

रोडवेज बस की  जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

वरिष्ठ संपादक डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज-जनपद अन्तर्गत थाना श्यामदेउरवा के  गोरखपुर की सीमा पर स्तिथ कतरारी चौकी के सामने बृहस्पतिवार  को सुबह बाइक को पिछे से रोडवेज बस बाइक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगने  से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उपचार के लिए भटहट सीएचसी भेज दिया,जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

आपको बताते चले कि  गोरखपुर जनपद के गुलरिया थाना क्षेत्र के मीरापुर  निवासी रमेश गुप्ता (42) पुत्र बदरी गुप्ता टीवी चैनल का डिश बनाने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोधवल में जा रहा था। तभी अकस्मात  बृहस्पतिवार को  सुबह ,जैसे ही वह कतरारी चौकी के समीप पहुँचा, तभी गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को उपचार के लिए निकट भटहट सीएचसी भेज दिया, जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया है। वहीं बस चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।

इस सम्बंध में कतरारी चौकी इंचार्ज रामरतन यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। बस को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!