रायबरेली संवाददाता सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। डलमऊ थाना क्षेत्र के निवासी और सलोन तहसील में लेखपाल के पद पर पंकज वर्मा के विरुद्ध उसकी पत्नी ने दो बार मारपीट की रिपोर्ट डलमऊ थाने में दर्ज करवाई है। जिसके लिए बयान देते और वीडियो ग्राफी के लिए महिला विजय लक्ष्मी को थाने पर बुलाया जा रहा है। महिला का कहना है की पहले पति पत्नी के विवाद को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमे दहेज मांगने और मारपीट करने की शिकायत थी । लेकिन इस रिपोर्ट के दर्ज होने के बाद लेखपाल पंकज वर्मा और उसके घरवालों ने महिला को मारा पीटा। इसकी भी रिपोर्ट थाने में उसने दर्ज करवाई। जिस पर महिला का आरोप है की पुलिस ने मनमानी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला का कहना है की पुलिस के सामने ही उसको मारने की कोशिश और गाली गलौज की गई । अब फिर थाने पुलिस बुला रही है । जिससे उसको और उसकी बेटी को जान का खतरा है। इसी को लेकर महिला ने पुलिस अधीक्षक और मामले की जांच कर रहे अधिकारी को संयुक्त रूप से शपथ पत्र दिया है कि उसको थाने की पुलिस पर कोई भरोसान हीं है साथ ही थाने पर आने जाने में उसके साथ रास्ते में कोई अपने घटना घट सकती है। इसलिए उसके समस्त साक्ष्य और बयान पुलिस मुख्यालय में आकर दर्ज किए जा सकते हैं । तो अब यह कहा जा सकता है कि सरकार में महिलाओं का हाल यह हो गया है कि वह अपना बयान तक दर्ज करवाने में थाने जाने से कतरने लगी है । जबकि भाजपा सरकार कहती है कि उसके राज्य में महिलाएं बेधड़क सड़को पर घूम सकती है।