विशेष संवाददाता अर्चना पाण्डेय की रिपोर्ट
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मार्गदर्शन में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148वीं जयंती एवं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर विश्वविद्यालय में “लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता” विषय पर 22 नवंबर को द्वितीय चरण के अंतर्गत गोरखपुर विश्वविद्यालय के विजेताओं एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के विजेताओं के मध्य कविता लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता (अधिकतम 1500 शब्द), देशभक्ति गीत प्रतियोगिता (एकल गायन) एवं एक पात्रीय नाट्य प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। इस क्रम में आज कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय में प्रथम चरण के अंतर्गत विजयी प्रतिभागियों का मुकाबला गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के विजेताओं के मध्य सम्पन्न हुआ।
विद्यार्थियों ने “लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता” विषय पर अपने निबंध एवं कविता लिखा तथा इसी विषय पर भाषण दिए। नोडल अधिकारी डॉ. कुशल नाथ मिश्र ने बताया कि आज के प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के साथ ही सेंट एंड्रूज कॉलेज, गोरखपुर, बाबा राघव दास कॉलेज, बरहज, राम गुलाम राय कॉलेज, देवरिया, जे. बी. महाजन कॉलेज, चौरी चौरा, पवित्रा डिग्री कॉलेज, मानीराम समेत लगभग 20 कॉलेजों के प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया।
23 एवं 25 नवम्बर को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता (एकल गायन) एवं एक पात्रीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
आज के भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. टी. एन. मिश्र तथा डॉ. प्रकाश प्रियदर्शी रहे। संचालन भाषण प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. मनीष कुमार पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, नोडल अधिकारी डॉ. कुशल नाथ मिश्र, प्रो. मनोज कुमार तिवारी, डॉ. गौरी शंकर, डॉ. अखिल मिश्र, डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी, डॉ. सुनील कुमार तथा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !