संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
महराजगंज समस्त ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत में एक सप्ताह में बैठक कर विकास कार्य 100% पूर्ण हो जाने के लिए सक्रिय हो जाए
2) 15 वित्त आयोग के भुगतान में जिले में सबसे खराब सचिव कौशलेंद्र कुशवाहा एवं प्रमोद यादव को कड़ी फटकार लगाई गई और एक सप्ताह में सुधार के लिए निर्देशित किया गया एवं dpro को निर्देशित किया गया कि लगातार समीक्षा करते रहे जिसे सीएम डैशबोर्ड में इस माह रैंक वन प्राप्त की जा सके
सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय के साथ पूर्ण करते हुए नियमानुसार भुगतान करें सभी कार्यों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करते हुए सभी अभिलेख सुदृढ़ ढंग से रखा जाए 3) गेटवे के बाहर भुगतान होने वाली सभी 75 पंचायत में सबसे ज्यादा पंचायत सचिव Mithaura बालमुकुंद पांडे के थे जिनका मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई और सभी को निर्देशित किया गया कि हर हालत में गेटवे से बाहर भुगतान नहीं होना चाहिए सभी भुगतान जो है जिस दिन वाउचर बने उस दिन डोंगल लगाकर panchyat bhawan से भुगतान नियमानुसार करना सभी लोग सुनिश्चित करें यदि भविष्य में किसी का भी आउटसाइड गेटवे आता है भुगतान में नाम तो उसके विरुद्ध विधि कार्रवाई की जाएगी
4) सभी पंचायत भवनों पर शत प्रतिशत इंटरनेट की सुविधा 30 नवंबर तक कर ली जाए
5) पंचायत भवन के निर्माण के लिए तहसील वार सूची संकलित करते हुए सभी उप जिलाधिकारी से वार्ता कर ली जाए जिससे भूमि उपलब्धता सुनिश्चित हो सके
6) ग्राम सचिवालय में जन सेवा केंद्र की सुविधा को उपलब्ध कराते हुए सभी ग्राम पंचायत में ओएसआर जनरेट कराया जाए और जो ग्राम पंचायत एक सप्ताह में कार्य नहीं करती है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी अभी तक मात्र 67 ग्राम पंचायत में ही इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध है जो की खेद का विषय है अतः सभी सचिवों को कड़ाई से निर्देशित किया गया की 100% ग्राम पंचायत को इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाए
7) 5 ग्राम में अंत्येष्टि स्थल अभी निर्माणाधीन की अवस्था में है जिसे 30 नवंबर तक हर हालत पूर्ण कराया जाए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिदिन को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन हर सचिव अपने जिओ टेक फोटो अंत्येष्टि निर्माण स्थल से भेजेंगे जो सचिव के द्वारा फोटो उपलब्ध कराने में असमर्थता व्यक्त की जाएगी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी जो अंत्येष्टि स्थल पूर्ण हो चुका है उनकी वीडियोग्राफी फोटोग्राफी करते हुए नियमानुसार प्रस्तुत किया जाए
8) सभी सचिवों को निर्देशित किया गया कि कम से कम तीन ग्राम पंचायत को आईएसओ सर्टिफाइड कराए एवं gem पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सभी ग्राम पंचायत का कराया जाए
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत 2023 24 एवं 24 25 में व्यय प्रतिशत के आधार पर सबसे खराब ब्लॉक सदर एवं परतावल पाए गए जिनका मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा फटकार लगाई गई एवं निर्देशित किया गया किस समय कार्य पूर्ण करते हुए समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें सदर ब्लॉक में रितु पटेल एवं राजेश कुमार जिनका व्यय प्रतिशत सबसे कम था उनका मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा चेतावनी दी गई की अगली बैठक से पूर्व समस्त कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाए अगली बार की समीक्षा बैठक में सभी सचिवों द्वारा जिसमें प्रगति खराब है प्रगति कर ली जाए अन्यथा सचिवों पर कार्रवाई की जाएगी.
9) पंचायत भवनों में संचालित जन सुविधा केंद्र में 433 जन सुविधा केंद्र असंचालित पाए गए जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत को व्यक्तिगत जिम्मेदारी दी गई की अगली बैठक से पूर्व समस्त 433 पंचायत भवनों में संचालित जन सेवा केंद्र को संचालित कराएंगे
10)विकास खंडवार सभी सचिवों की एक रैंकिंग जारी की जाएगी जिसमें सबसे खराब सचिवों के विरुद्ध कठोरता कार्रवाई की जाएगी
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !