spot_img
Homeप्रदेशवित्तीय वर्ष 2016-17 में हुए विकास कार्यों में भारी अनियमितता के आरोप,...

वित्तीय वर्ष 2016-17 में हुए विकास कार्यों में भारी अनियमितता के आरोप, जिले के 99 ग्राम सभा चपेट में, होगी रिकवरी

जिलाधिकारी अनुनय झा ने पूर्व प्रधान और सचिव को भेजा नोटिस , मांगा 15 दिन में जवाब।

महराजगंज (क्राइम मुखबिर)।  वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिले के 99 ग्राम पंचायतों में कराए गए 218 कार्यों में लापरवाही
की बात सामने आई है। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी की ओर से कराए गए आडिट में यह मामला सामने आने पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने सभी 99 ग्राम पंचायतों के तत्कालीन प्रधान व सचिव को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

उन्होंने यह भी कहा है कि जिन कार्यों में अनियमितता की बात सामने आ रही है उसमें अनियमितता की धनराशि का आधा भुगतान सम्बंधित प्रधान व आधा भुगतान तत्कालीन सचिव (जवाबदेह होने पर) की ओर से राजकीय राजकोष में जमा कराया जाए।


बता दें कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में भी ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में विकास कार्य कराए गए थे। कार्य की आडिट तत्कालीन समय में कराने में जिम्मेदारों ने रुचि नहीं दिखाई। जब जिला लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से आडिट किया गया तो पता चला कि ग्राम पंचायतों की ओर से आडिट में लापरवाही की गई है व कार्यों के एवज में वित्तीय अनियमितता की भी स्थिति सामने आई। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने तत्कालीन (वर्ष 2016-17) में तैनात संबन्धित ग्राम पंचायतों के प्रधानों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में जवाब मांगा है।

ब्लॉकवार इतनी ग्राम पंचायतों में हुई अनियमितताएं

फरेंदा ब्लॉक के आठ, परतावल व घुघली ब्लॉक के दो-दो, मिठौरा ब्लॉक के नौ, सिसवा ब्लॉक के 10, पनियरा ब्लॉक के 12, लक्ष्मीपुर के 13, निचलौल के 21 एवं नौतनवां के 22 ग्राम पंचायतों में यह अनियमितता सामने आई है।

महाराजगंज जिलाधिकारी के निर्देश पर वित्तीय वर्ष 2016-17 में कार्यों की आडिट कराने में लापरवाही प्रदर्शित करने वाले जिले के 99 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व अन्य जिम्मेदारों को नोटिस जारी की गई है। उनसे 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!