रायबरेली संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट
रायबरेली। प्यार इश्क और मोहब्बत में लोग धोखा तो खाते ही है। नहीं लेकिन इस धोखे की अगर कीमत चुकानी पड़े तो यह कीमत बहुत ही महंगी हो जाती है। कुछ ऐसा ही हाल मिल एरिया क्षेत्र के शक्तिनगर की रहने वाली युवती के साथ हो रहा है। अपने पति के साथ हंसी खुशी जिंदगी की रही युवती की जिंदगी तब नर्क बन गई । जब उसमें आदित्य धीमान नाम का युवक आ गया।
शक्तिनगर का ही रहने वाले आदित्य धीमान ने उसे पहले अपने प्यार में फसाया फिर उस युवती का उसके पति से तलाक करवा दिया । अब आदित्य उस युवती के साथ पति पत्नी के तौर पर रहने लगी । जब आदित्य ने अपनी इच्छा पूरी कर ली तो उसे छोड़ दिया। युवती के अनुसार इस दौरान दो बार उसे गर्भ भी ठहर गया,परंतु आदित्य धीमान ने दवा खिलाकर उसे नष्ट करवा दिया।
इन सब के बाद जब आदित्य धीमान का मन उसे युवती से भर गया तो आदित्य ने लखनऊ की एक कॉलेज में पढ़ साधना सिंह उर्फ रानी पर अपना जाल फेंका और उसे अपना नया शिकार बना लिया। इस बात की जानकारी जब युवती को हुई तो उसने भी साधना सिंह उर्फ रानी से बात कर अपने प्यार को वापस करने की गुहार लगाई, लेकिन उस गुहार में भी उसे रानी की ओर से सिर्फ धमकियां ही मिली। यहां तक की साधना सिंह की आवाज में हत्या करने की बात पर युवती ने मोबाइल पर रिकॉर्ड की।
इन सब के बाद भी आज भी युवती का कहना है कि उसने अपना सब कुछ नष्ट करके आदित्य धीमान के पास आई थी और आदित्य भी उसका लगातार शारीरिक शोषण भी करता रहा, परंतु आदित्य धीमान ने अपना काम निकल जाने के बाद उसका साथ छोड़ दिया।
मजेदार बात तो यह है कि इस पूरी बात की जानकारी आदित्य धीमान के परिवार वालों को भी थी। क्योंकि पुलिस इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ युवती का कहना है कि उसे सिर्फ और सिर्फ अपना प्यार वापस चाहिए। बाकी किसी से उसका कोई सरोकार नहीं है उसने सरकार से भी गुहार लगाई है कि इस मामले में उसे न्याय दिलाने की पहल करें जिससे कि उसके साथ-साथ एक युवती की जिंदगी की बर्बाद होने से बच जाए।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!
कौन है शक्ति नगर के आदित्य धीमान और लखनऊ की साधना,जिनके प्रेम के कारण भटक रही है एक युवती
https://crimemukhabir.com/बड़ी-खबरे/कौन-है-शक्ति-नगर-के-आदित्य/



