spot_img
Homeप्रदेशश्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर हुआ वृक्षारोपण

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर हुआ वृक्षारोपण

डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

पेड़ हर साल बढ़ता रहे जैसे मां का प्यार हर दिन और गहरा होता है : ज्ञानेंद्र सिंह

नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा सेक्टर प्रमुख तेज प्रताप मोदनवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह और परतावल चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया।

पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि मां एक ऐसा शब्द, जिसमें पूरी दुनिया समाई है। जो हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़ी रहती है, जो बिना कहे सब समझ जाती है। मां सिर्फ जन्म नहीं देती, वह जीवन को दिशा देती है। उसी मां के प्रेम, छांव और त्याग को नमन करते हुए आज मैंने एक पेड़ लगाया है “एक पेड़ मां के नाम”।

चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया ने कहा कि जैसे मां अपने बच्चों को हर विपत्ति से बचाती है, वैसे ही यह पेड़ एक दिन धूप से बचाएगा, छांव देगा, हवा शुद्ध करेगा और जीवन देगा। यह पेड़ मां के धैर्य की तरह स्थिर होगा, मां की ममता की तरह फलदायक होगा, मां की प्रार्थनाओं की तरह हर किसी को सुरक्षा देगा।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अजय द्विवेदी उर्फ़ नंदू दुबे, पूर्व प्रधान ब्रह्मदेव सिंह, सभासद प्रतिनिधि मिथलेश कुमार, समाजसेवी रोशन राजभर, कन्हैया मद्धेशिया, विजय प्रजापति, नागेश कशौधन, देवराज सिंह, कमालुद्दीन खान आदि उपस्थित रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!