spot_img
Homeप्रदेशसंस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का विशाल आयोजन हुआ प्रथम एवं द्वितीय स्थान...

संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का विशाल आयोजन हुआ प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी मंडल में लेंगे भाग

महराजगंज संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

विश्व की सबसे वैज्ञानिक भाषा है संस्कृत- डॉ० राकेश त्रिपाठी

गीत प्रतियोगिता में श्रेया प्रथम तनु द्वितीय सामान्य ज्ञान में शिवम प्रथम सोनम द्वितीय वाचन में शिवांगी प्रथम साधना द्वितीय।

संस्कृत भाषा ही नहीं प्राणवायु है- डीआईओएस

शब्दों की फैक्ट्री है संस्कृत- डॉ० ज्योति सिंह

प्रतिभाओं को निखारने का बड़ा मंच है संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता- नगर अध्यक्ष

महराजगंज, उत्तर प्रदेश: महाराजगंज  उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के निर्देश के अनुपालन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आनंद नगर महराजगंज में संस्कृत गीत संस्कृत वाचन एवं संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें संस्कृत गीत प्रतियोगिता में दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज की श्रेया प्रथम रूपनारायण सर्व हितकारी इंटर कॉलेज की रुचि  द्वितीय  एवं  पंचायत इंटर कॉलेज परतावल की गरिमा तृतीय स्थान ने प्राप्त किया।

तीनों प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता

संस्कृत वाचन प्रतियोगिता मे ऑलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज की शिवांगी प्रथम पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज महाराजगंज की साधना यादव द्वितीय तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज आनंद नगर की साक्षी मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के शिवम चौरसिया प्रथम स्थान दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार की सोनम पटेल द्वितीय एवं तथा पैरामाउंट अकैडमी महाराजगंज के आदित्य वर्मा तृतीय स्थान रहे।

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के जनपद महराजगंज के संयोजक डॉ० राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि 300 से अधिक रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 250 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन के साथ ही  प्रतिभागिता में भी जनपद प्रथम रहा। उन्होंने कहा कि संस्कृत विश्व की सबसे वैज्ञानिक भाषा है इसके द्वारा पुनः भारत विश्व गुरु बनने के लिए तैयार है।

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा
उद्बोधन करते डीआईओएस

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि संस्कृत भाषा ही नहीं अपितु प्राणवायु है। संस्कृत जीवन स्तंभ है संस्कृत संस्कार की भाषा है और संस्कृत से हम अपने वैज्ञानिकता को भी आगे बढ़ा सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष विजयलक्ष्मी फरेंदा ने कहा कि संस्कृत देव भाषा है हम अपनी संस्कृति को पहचानने के लिए तथा अपनी पहचान विश्व पटल पर बनाने के लिए संस्कृत का अध्ययन अनिवार्य रूप से करें प्रतिभाओं को निखारने के लिए संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता बहुत ही बड़ा मंच है।

गीत प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ० प्रांगेश कुमार मिश्र ने कहा कि यह आयोजन पूरे जनपद के लिए बहुत ही गौरव की बात है क्योंकि ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं में निखार आता है और प्रतिभा को खोजने की प्रक्रिया चलती है। निश्चित रूप से यह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता महराजगंज के साथ ही साथ प्रदेश को एक दशा व दिशा प्रदान करेगी। वहीं पर कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि हम बच्चों के प्रतिभा का निखार करने से ही संस्कृत के प्रति रुचि जागृत होगी।

उपस्थित संस्कृत अनुरागियों का जन सैलाब

पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रोँ के प्रति शुभकामना व्यक्त की। महाराजगंज के प्राचार्य  सभी विजेता प्रतिभागियों के साथ ही साथ विभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया साथ में कहा कि यह महराजगंज के साथ ही साथ प्रदेश तथा देश के लिए गौरव की बात है कि आज भारत की पहचान विश्व पटल पर हो रही है। निश्चित ही हम अपनी आकांक्षाओं को अपने गौरव को पुनः प्राप्त करेंगे।

निर्णायक केरूप में गीत प्रतियोगिता में डॉ० प्रांगेश मिश्र डॉ० मनीषा मिश्रा वाचन प्रतियोगिता में डॉ० मृत्युंजय तिवारी डॉ० बृजेश प्रसाद दुबे तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सौरभ पाठक एवं ओमप्रकाश पांडेय रहे।

कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ० राकेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। वहीं आयोजिका के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्योति सिंह के द्वारा बहुत ही श्रम परिश्रम और लगन से प्रतियोगिता को सफल करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते हुए अतिथियों शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया। प्रतियोगिता से पूरे जनपद में खुशी का माहौल व्याप्त है। निश्चित रूप से ऐसी प्रतियोगिता समाज को दिशा और दशा प्रदान करती है।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !


ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:👇

https://chat.whatsapp.com/EZ0y7Xmh2m2HyxTllHIX6C

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!