संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
महराजगंज पालिका परिषद महाराजगंज के अधिशासी अधिकारी आलोक मिश्रा के साथ छठ घाट का निरीक्षण किया। विधायक ने अधिशासी अधिकारी आलोक मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि आस्था का पर्व छठ पूजा में घाटों पर व्रतियों को इस बार किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए । छठ घाट की सफाई से लेकर रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जाय।विधायक ने कहा कि घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, लाइटिंग, खतरे के निशान पर बैरिकेटिंग के लिए निर्देशित किया है ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। अधिशासी अधिकारी आलोक मिश्रा ने विधायक को आश्वस्त किया कि शहर के सभी छठ घाटों का बेहतर तरीके से इंतजाम को लेकर कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया है। इस दौरान सफाई कर्मी घाटों पर सफाई करते दिखे। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, संजीव शुक्ला और तमाम नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !