गोरखपुर संवाददाता जितेंद्र यादव की रिपोर्ट
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं जागरूकता के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह साइबर थाना जनपद गोरखपुर द्वारा हरिप्रसाद गोपीकृष्ण ऐस्प्रा जेम्स और ज्वेलर्स के तत्वाधान में आयोजित आज दिनांक 06.08.2024 को साइबर सिक्योरिटी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें साइबर क्राइम के नए तौर तरीकों जैसे *FAKE INVESTEMENT FRAUD, DIGITAL ARREST FRAUD, FRIENDSHIP SCAM, SEXTORTION, FAKE LOAN AAP FRAUD* से होने वाली ठगी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साथ ही साइबर ठगी से बचाव हेतु साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 औऱ राष्ट्रीय हेल्पलाइन पोर्टल WWW.CYBERCRIME.GOV.IN पर सूचना देने के तरीके बताए गये । इस दौरान साइबर थाना के अधिकारी/कर्मचारी गण व हरिप्रसाद गोपीकृष्णा ऐस्प्रा जेम्स और ज्वेलर्स के स्टाफ मौजूद रहे ।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!



