spot_img
Homeप्रदेशसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का निःशुल्क पंजीकरण शिविर,अब तक कुल 43 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित

सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

34 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण, 15 मरीजो को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया लौटेगी मुस्कान


रायबरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद रायबरेली में 05 जुलाई 2025 तक प्रातः 10:00 से अपराह्न 02:00 बजे तक  जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू* से संबंधित समस्या वाले मरीजों के इलाज हेतु निःशुल्क पंजीकरण शिविर किया जा रहा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   सलोन रायबरेली के अधीक्षक डॉ  अमित कुमार सिंह ने बताया की इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में निःशुल्क पंजीकरण शिविर लगाया गया और शिविर में 15 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्म विश्वास जगाती है। इसी आत्माविश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना एवं डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सार्थक भूमिका निभा रहें है।पंजीकृत मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए डी०ई०आई०सी० प्रबंधक रायबरेली नितेश जायसवाल, मोबाइल नं० 8795838400 एवं स्माइल ट्रेन सस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नं० 9454159999, 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। जनपद रायबरेली के
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चंद्रा ने बताया कि इसी क्रम में कल 05 जुलाई को ब्लॉक राही, नगरीय क्षेत्र, सतावं, समस्त ब्लॉक के छूटे हुए मरीजों एवं जिले के समीप के ब्लॉक के लिए  कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली में आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जनता से अपील किया की आप सभी लोग अपने क्षेत्र में, आस पडोस में कहीं पर भी कटे होंठ व  कटे तालू के बच्चे को देखेँ तो उनको शिविर में पंजीकरण कराने के लिए भेजें ।
इस निःशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में डी ई आई सी प्रबंधक नितेश जायसवाल,स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट की टीम,समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमे, कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमें, आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री , एच बी एन सी, ग्राम प्रधान,शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी आदि सकारात्मक भूमिका निभा रहे  है। इस अवसर पर  डॉ रोली तरसौलिया, डॉ  पुनीता शुक्ला, डॉ अलोक सिंह, डॉ  रिजवान खान, नेत्री परीक्षण अधिकारी देवेंद्र भारती, एनम माधुरी लता मौर्या, गीता मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!