नेपाल-भारत सीमा संवाददाता जीत बहादुर चौधरी की रिपोर्ट
15/10/2024
काठमाण्डौ,नेपाल – सिरहा जिले से भारत ले जायी जा रही अवैध शराब को सशस्त्र पुलिस ने जब्त कर लिया है।
सिरहा नगर पालिका-15 बुढ़ौरा से सशस्त्र पुलिस ने अवैध शराब जब्त किया।
सिरहा के सशस्त्र पुलिस प्रमुख शिव गैरे ने बताया कि मोटरसाइकिल पर लादकर भारत ले जाते समय सीमा शुल्क से बचने के आरोप में करीब 81,000 रुपये की शराब जब्त की गयी।
इसी तरह पुलिस ने शराब लदी तीन भारतीय मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
सशस्त्र पुलिस अधीक्षक गैरे ने बताया कि मोटरसाइकिल व शराब सीमा शुल्क जमा कराने की तैयारी की जा रही है।