चिऊटहा संवाददाता अजीत पाण्डेय की रिपोर्ट
सिसवा बाजार/बगही:- महराजगंज जनपद के सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बगही में नालियों की हालात अब बद से बत्तर होते जा रहा है। क्योंकि पांच साल पहले जो नालिया एक फीट का हुआ करता था अब वो बढ़कर चार फीट का हो गया है। और लोगो के घर के आगे गंदा पानी जाम हो रहा है। क्योंकि पांच साल बाद न तो नालियों का मरम्मत हुआ ना ही इसको कोई विभाग देख ही रहा है। आए दिन इस ग्राम सभा के लोगो मे प्रशासन के ऊपर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। क्योंकि इस को देखने के लिए कोई भी प्रशासन नही है जो इस गांव की हालात को देखे और यहां की व्यवस्था में सुधार हो ताकि आम जन मानस को मुसीबतों का सामना न करना पड़े आम तौर पर देखा जाए तो यहा काम करने वाले सफाई कर्मचारी तो अपना काम बखूबी करते है लेकिन यहां के ग्राम प्रधान को कोई मतलब नहीं है।
इस ग्राम सभा के लोग आए दिन ग्राम प्रधान से परेशान ही रहते है। ना तो ग्राम सभा में कोई ढंग से काम होता है और ना ही कोई इस ग्राम सभा में व्यवस्था है। इस अवसर पर ग्राम सचिव रीना राय से फोन पर नाली का नवीनीकरण के संम्बध मे जानकारी लेने पर अंजान नंबर बताकर फोन काट दिया गया ऐसी स्थिति मे ग्रामिणो ने जताया आक्रोश अजय मिश्रा, त्रियुगी भारती, छोटेलाल भारती, आदि ब्लॉक और जनपद में बैठे प्रशासन से ये अपील कर रहे है की इस ग्राम सभा के ऊपर ध्यान दिया जाए ताकि लोगो को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !