spot_img
Homeप्रदेशसेमरियावां में हुए विवाद से मेरा कोई सरोकार नही, मेरे ऊपर आरोप...

सेमरियावां में हुए विवाद से मेरा कोई सरोकार नही, मेरे ऊपर आरोप लगाना बे बुनियाद -विधायक अंकुर राज  तिवारी

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

लूट, खसोट व चोरी जैसे दर्जनों मुकदमों में वांछित हैं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज

विधान सभा क्षेत्र का विकास ही मेरा मुख्य उद्देश्य है इस पर मैं अनवरत कार्य करता रहूंगा-  विधायक अंकुर राज तिवारी

संतकबीरनगर। सेमरियावा क्षेत्र पंचायत की बुधवार को आयोजित बैठक में अफरा- तफरी तथा प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा लगाए गए आरोपों को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जो स्वयं दर्जनों मुकदमों में वांछित है वह दूसरे के ऊपर आरोप कैसे लगा सकता है। लूट, खसोट, चोरी,  बीडीसी सदस्य का अपहरण जैसे तमाम दर्जन भर से अधिक मुकदमों में वांछित व्यक्ति द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद व निराधार है।   मेरे ऊपर विधायक बनने से पहले और अब तक कहीं एनसीआर तक दर्ज नहीं है।
         

खलीलाबाद के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि समग्र विकास ही मेरा मुख्य एजेंडा है। मेरे विधानसभा क्षेत्र ज्यादा से ज्यादा विकास की तरफ अग्रसर हो व विकास की कड़ियां जुड़ती रहे उसके मद्देनजर  मैं हर समय कार्य करता रहता हूं। सवाल के जवाब में विधायक अंकुर राज तिवारी ने बताया कि जनपद का विकसित ब्लॉक सेमरियावां है। लेकिन अब किन्ही कारणों से विकास में अवरोध उत्पन्न कर दिया गया है। मैं भी चाहता हूं कि बैठक हो और विकास कार्य आगे बढ़े। इसी को लेकर मैं स्वयं एक सदस्य के रूप में उक्त बैठक में शामिल होने पहुंचा था।  लेकिन तथाकथित व्यक्तियों के द्वारा जो आज वर्तमान समय में तरह-तरह का दुष्प्रचार करते हुए विकास के कार्यों को अवरुद्ध किया जा रहा है।  क्षेत्र पंचायत की बैठक में कम से कम 80 सदस्यों का उपस्थित होना जरूरी था, लेकिन मौके पर बैठक में मात्र 60 सदस्य हिस्सा ले पाए।  जबकि जिला प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट के जरिए बार-बार क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बैठक में भाग लेने के लिए बुलाया जा रहा था।  लेकिन मौके पर कोई सदस्य वहां नहीं था। ब्लाक प्रमुख सदस्यों का विश्वास खो चुकी हैं।  प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा एक मनगढ़ंत आरोप लगाया गया।  ना किसी को कोई अगवा किया गया ना ही किसी के द्वारा कोई दबंगई या गुंडई की गई। जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम बैठक की कमान संभाले हुए थे।  वहां किसी भी तरह का कोई भी शासन प्रशासन के द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया कि जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो। विधायक ने खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता को यह बताया  कि मेरा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का विधानसभा का जितना भी विकास होना चाहिए उसमें मेरी तरफ से कोई कोर कसर नहीं होगा। एक सवाल के जवाब में विधायक ने बताया कि मैं अपने विधायक निधि से सेमरियावां विकासखंड क्षेत्र के सैकड़ों ग्राम पंचायत व चौराहों पर सोलर लाइट और सड़कों का एक जाल बिछाने का काम किया है। मैं अपने निधि से विकास के कार्यों को अंजाम देता रहूंगा। श्री तिवारी ने कहा प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने ऊपर चोरी, फिरौती, लूट से लेकर गमन व 420 के मुकदमे को छुपाकर भाजपा की सदसया ग्रहण किया है। लेकिन मेरे वहां ऐसे किसी भी आदमी की एंट्री पर रोक लगाई जा सकती है यदि उनके खिलाफ कोई मामला संज्ञान में आया। मैं मुख्यमंत्री, जिलाध्यक्ष, प्रदेश को अपने पत्र के माध्यम से उक्त प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा किए गए कारनामों का उजागर करते हुए मुख्यमंत्री से यह मांग करूंगा कि ऐसे व्यक्तियों को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है जिनके वजह से पार्टी की छवि धूमिल हो रही हो और ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया जाए।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !


क्राइम मुखबिर के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
👇

https://chat.whatsapp.com/EZ0y7Xmh2m2HyxTllHIX6C

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!