spot_img
Homeप्रदेशस्तनपान दो वर्ष या उससे अधिक समय तक कराना चाहिए: डा शशि...

स्तनपान दो वर्ष या उससे अधिक समय तक कराना चाहिए: डा शशि मोहन

गोरखपुर संवाददाता अंगद प्रजापति की रिपोर्ट

शिशु को जन्म के पहले घंटे के अंदर स्तनपान शुरू कर देना चाहिए: डा सुरहिता करीम



गोरखपुर। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन स्टार हास्पिटल गोरखपुर में किया गया है।इसका उद्देश्य स्तनपान से होने वाले फायदों का प्रचार करना है सभा  के अध्यक्षता करते हुए डॉ.सुरहिता करीम ने स्तनपान के बारे में बिस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिशु को जन्म के पहले घंटे के अंदर स्तनपान शुरू कर देना चाहिए तथा 6  माह तक केवल स्तनपान ही कराना  चाहिए। सभा के मुख वक्ता वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि मोहन सिन्हा ने बताया की 6  माह बाद उचित अनुपूरक आहार शुरू करना चाहिए तथा स्तनपान दो वर्ष या उससे अधिक समय तक कराना  चाहिए उन्होंने बताया की प्रति वर्ष एक लाख बच्चों की डायरिया तथा नीमोनिआ से मृत हो जाती है  जिससे काफी हद तक पूणतः  स्तनपान करा कर बचाया जा सकता है इसके अलावा महिलाओं के स्तन कैंसर Iअण्डाशय कैंसर तथा मधुमेह जैसे रोगों में भी कमी लाई  जा सकती है I उन्होंने आगे बताया कि स्तनपान के इतने सारे फायदे होने के बावजूद I  स्तनपान का दर कमी निराशाजनक है I भारत में यद्यपिं 90 % प्रसव अस्पतालों में होतें है ( सरकारी एवं प्राइवेट )परन्तु पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने की दर केवल 41 . 6 % है I इन्ही सब तथ्यों को देखते हुए इस वर्ष स्तनपान सप्ताह का लक्ष्य है I अंतराल को भरनाI भारत के सभी अस्पतालों में प्रसूताओं स्तनपान के सहयोग के सभी बिंदुओं पर हमे ठोस काम करना होगा  सभा में उपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण श्रीवास्तव  एवं डॉ. तुषार सिन्हा ने भी स्तनपान से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी सभा के अंत में पूर्वांचल के बिख्यात सर्जन डॉ. विजहत करीम साहब ने सभी को धन्यवाद् दिया I
इस कार्यक्रम  में मुख्य रूप से उपस्थित  रहे स्वपनिल श्रीवास्तव,रवि शंकर राव ,  फारूख खान  सरोज , मनोज कुमार , कलीम एवं अस्पताल के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!