spot_img
Homeबड़ी खबरेस्नान के दौरान अपनाएं ये सरल उपाय, दूर करें नकारात्मक ऊर्जा और...

स्नान के दौरान अपनाएं ये सरल उपाय, दूर करें नकारात्मक ऊर्जा और पाएं सफलता

पं वेद प्रकाश तिवारी ज्योतिष एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ

निशुल्क परामर्श उपलब्ध   9919242815

एक_साधारण_किन्तु_असरदार_उपाए
👉स्नान के समय बाल्टी के पानी पर अपनी इंडेक्स फिंगर यानी तर्जनी अंगुली से त्रिभुज का निशान बनाकर साथ ही “ह्रीं” पानी पर लिखें। प्रतिदिन नहाने से पहले यह उपाय करें। इससे आपके आसपास की नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव में कमी आती हैं और यदि बुरी नजर है तो वह भी उतरने लग जाती है और कार्यो में सफलता मिलने लगती है।

👉नदी में स्नान करना है तो पानी पर “ऊँ” लिखकर उसी जगह पानी में तुरंत डुबकी मार लेना चाहिए। इससे नदी में स्नान का अधिक पुण्य प्राप्त होता है एवं आसपास की नेगेटिव एनर्जी भी समाप्त होने लगती है।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!