spot_img
Homeप्रदेशहमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान, जिला गोष्ठी में संविधान गौरव अभियान हुआ सम्पन्न

हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान, जिला गोष्ठी में संविधान गौरव अभियान हुआ सम्पन्न

वरिष्ठ संपादक डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

आज भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में संविधान गौरव अभियान के तहत पनियरा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 02 बल्लभ नगर “तिवारी टोला” में आयोजित “संविधान गौरव अभियान” में बतौर मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने बाब साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों व सिद्धांतों के प्रति जनता को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी ने सभी का अभिवादन करते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला।

विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि, “हमारा संविधान ही हमारा स्वाभिमान है।” भारतीय जनता पार्टी ने ‘भारत रत्न’ डॉ. भीम राव आंबेडकर के मूल्यों तथा आदर्शों से प्रेरित होकर बिना भेदभाव के हर गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ी जातियों के साथ साथ महिलाओं के हितों व हकों के लिए कार्य कर रही है।

इस दौरान सतीश बाबा, सेक्टर प्रमुख तेज प्रताप मोदनवाल, बूथ अध्यक्ष धीरज पासवान, विजय प्रजापति, सभासद गिरिजा देवी, कन्हैया मद्धेशिया, बृजेश सिंह पहलवान, विधायक प्रतिनिधि नंदू दुबे, विजय कुमार सैनी, रामभवन, राकेश सिंह  सहित अन्य उपस्थित रहें।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!