क्राइम मुखबिर संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ।
हिन्दू समुदाय का उत्पीडन एव स्मार्ट मीटर के नाम पर एक-पक्षीय घिनौने खेल को तत्काल रोक लगाई जाए और उचित कारवाई की जाए।
पूर्व सपा सरकार के द्वारा जून माह वर्ष 2006 मे पावर लूम बुनकरों को फ्लैट रेट 72 रूपया प्रति-माह की दर से पास-बुक विधुत कनेक्शन दिया था जिसमें एक वल्व एक पंखा एक लूम चलाना था और घरेलू विधुत उपयोग के लिये अलग से विधुत कनेक्शन लेना अनिवार्य था।
वर्तमान में मा०मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार शासन के द्वारा 400 रूपया किया गया है। मऊ नगर सहित जनपद मऊ मे 30,896 पावर लूम पास-बुक उपभोक्ता है विभागीय क्षति-पूर्ति के लिये सरकार के द्वारा करोडो करोड रूपया प्रति माह की दर से विधुत विभाग को सरकारी सब्सिडी अनुदान दिया जाता है।
गंभीर विषय यह है कि पावर लूम पास बुक कनेक्शन धारण बस्तियों में एक टीम बनाये हुए है जो एक फीडर से दूसरे फीडर से बिना विभागीय अनुमति लिये तार जोडते है और जोड़वाकर चलाते है और घरेलू विधुत उपयोग के लिये विधुत कनेक्शन न लेकर पास बुक विथुत कनेक्शन की आड में एक लूम की जगह कई लूम घरों में रसोई के लिये हैवी हिटर, इम्बाइडरी मशीन, कैलेण्डर, एसी अन्य उपकरण लगाकर एव चलाकर प्रति माह करोडों करोड़ की क्षति पहुचाते है। इस अवैधानिक कृत्य मे कुछ सफेद पोस नेता व दलाल है जो छोटे छोटे मासूम बच्चो से छोटे छोटे ईट गिट्टी पत्थर के टुकड़े सकरी गलियों में चलवाकर हूँ हल्ला मचाकर दहशत पैदा करके जाँच नहीं होने देते और नहीं गलियों में केबिल बिछाने देते अपनी जान की असुरक्षा को देखते हुए छोटे जाँच अधिकारी कर्मचारी चाह कर भी जाँच नहीं करा पाते और नही केबिल बिछा पाते अपना एक सम्राज्य कायम कर रखे है।
विभागीय जाँच केवल मुंशीपुरा सहादतपुरा निजामुद्दीनपुरा भीटी गोला बाजार मुख्य मार्गों एव बजारो सहित बाहरी हिस्सो मै हिन्दू समुदाय के लोगों पर विधुत चोरी का एफआईआर दर्ज कराकर खाना पूर्ति की जातीं।
मऊ नगर क्षेत्र मु० मोहसिनपुरा, मखनवा, हैदर नगर, चाँदपुरा, छत्तरपुरा, पहाडपुरा, रघुनाथपुरा, बुलाकीपुरा, रौजा, मलिकताहिपुरा, पठानदोला, औरंगाबाद, मिर्जाहादीपुरा, जमालपुरा,मदनपुरा, आलिया अस्पताल के पीछे, खेदूपुरा अन्य जहाँ पास बुक धारक है जहाँ खुलेआम चोरी की जाती है। वहाँ जाँच नहीं होती और नही केबिल बिछाने दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर विभाग के द्वारा विधुत चोरी के कराये गये एफआईआर से ही स्वतः स्पष्ट हो जायेगा।
श्रीमान ऊर्जा मंत्री जी से यहां के लोगो का विन्रम प्रार्थना है कि इस गंभीर प्रकरण का स्वयं संज्ञान लेकर अधिक्षण अभियन्ता पूर्वांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड जनपद मऊ एव सहायक आयुक्त हथकरघा एव वस्त्राधोग परिक्षेत्र मऊ का उत्तर दाइत्व तय करके मऊ नगर सहित जनपद मऊ मे पावर लूम पास बुक उपभोक्ताओं की कुल संख्या एव पावर लूम पास बुक उपभोक्ताओं के द्वारा लिये गये घरेलू विधुत कनेक्शन की सूची तलब करके ही सरकारी सब्सिडी अनुदान दी जाय।
पावर लूम पास बुक उपभोक्ताओं के द्वारा जानबूझकर घरेलू विधुत उपयोग के लिये अलग से विधुत कनेक्शन नहीं लेने वाले पावर लूम पास बुक उपभोक्ताओं की सरकारी सब्सिडी अनुदान पर रोक लगाई जाय और जून माह वर्ष 2006 से लेकर आज तक की राजस्व क्षति की वसूली की जाय।
विधुत चोरी को रोकने के लिये पावर लूम पास बुक धारक बस्तियों में आवश्यक पुलिस बल के साथ मौके की जाँच कराकर एव एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाई करते हुए केबिल बिछावाकर स्मार्ट मीटर लगवाया जाय ताकि भेद न हो सके और अन्य उपभोक्ताओं पर आवश्यक देय भार न पडे और न्याय हो।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !